जमशेदपुर: स्थानीय लोगों ने बागबेड़ा के रोड नंबर 6 स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाए जाने और बाउंड्री करने की शिकायत पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार से की है. स्थानीय लोगों ने इसको लेकर डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि बागबेड़ा के रोड नंबर 6 स्थित झारखंड सरकार की खाली जमीन पर स्थानीय निवासी प्रेमनाथ मिश्रा और प्रभुनाथ मिश्रा ने अतिक्रमण कर घर और बाउंड्री बना ली है. स्थानीय लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से डीसी को बताया कि सरकारी जमीन खाली रहने पर वहां समारोह का आयोजन करते थे पर प्रेमनाथ मिश्रा और प्रभुनाथ मिश्रा ने वहां पर कब्जा कर लिया है.
ये भी पढ़ें-अतिक्रमण हटाने गए HEC के सुरक्षाकर्मी, भू-माफियाओं ने किया हमला
शिकायत पर धमकी देने का आरोप
जमीन को घेरने की शिकायत धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, गोलमुरी सह जमशेदपुर अंचलाधिकारी, झारखंड आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता, बागबेड़ा पुलिस के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों से भी की गई है, लेकिन अतिक्रमण को रोका नहीं जा सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण का विरोध करने पर अतिक्रमणकर्ता उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं. लोगों ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार से इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेने का आग्रह किया है. साथ ही दोषियों पर कानून संगत कार्रवाई की भी मांग की है.