ETV Bharat / state

सुशांत मर्डर केस: हिंदुस्तान युवा मोर्चा ने महाराष्ट्र सरकार और पुलिस का जलाया पुतला - Sushant Singh Rajput Suicide case

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हत्या केस की जांच के लिए मुबंई पहुंचे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वॉरेंटाइन किए जाने से लोगों में भारी नाराजगी है. इसे लेकर 'हिंदुस्तान युवा मोर्चा' के सदस्यों ने मंगलवार को मुंबई पुलिस पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने साकची गोलचक्कर पर महाराष्ट्र सरकार और पुलिस का पुतला दहन किया.

People burnt effigy against Maharashtra police in Sushant Singh murder case at jamshedpur
People burnt effigy against Maharashtra police in Sushant Singh murder case at jamshedpur
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:58 PM IST

जमशेदपुर: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस के वरीय अधिकारी विनय तिवारी को बीएमसी ने 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसे लेकर 'हिंदुस्तान युवा मोर्चा' के सदस्यों ने मंगलवार को मुंबई पुलिस पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने साकची गोलचक्कर पर महाराष्ट्र सरकार और पुलिस का पुतला दहन किया.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हत्या केस की जांच के लिए मुबंई पहुंचे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वॉरेंटाइन किए जाने से लोगों में भारी नाराजगी है. वह जांच के सिलसिले में आधिकारिक तौर पर मुंबई गए थे. सोशल मीडिया के माध्यम से सुशांत के फैंस महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस के इस कार्रवाई के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं. सुशांत सिंह की मौत मामले में हिंदुस्तान युवा मोर्चा संगठन के संस्थापक अजय कुमार और कौशल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में महाराष्ट्र सरकार और पुलिस के खिलाफ लिखे नारों की तख्तियां लेकर विरोध जताया.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में बीएसएफ लोगों को करा रहा रोजगार मुहैया, लोगों को हो रहा दोहरा फायदा

इस मौके पर उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस के इस कृत्य को क्रिमिनल सोच करार दिया है. उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि इस हत्या मे महाराष्ट्र सरकार का सीधा-सीधा संलिप्तता है. मोर्चा ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांगते हुए केंद सरकार से अविलंब महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाते हुए, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया है. इस कार्यक्रम मे संगठन के अजय कुमार, कौशल सिंह के अलावा सन्नी, आशीष पात्रो, अमित, अमर, छोटू, मोइन, गोलू, जीयार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की अनुशंसा

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस और सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं. नीतीश कुमार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए पटना से मुंबई गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वॉरेंटाइन में में भेजे जाने को अनुचित बताया था. अब सीबीआई जांच की अनुशंसा के बाद लोगों और सुशांत की फैंस में न्याय की उम्मीद जगी है.

जमशेदपुर: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस के वरीय अधिकारी विनय तिवारी को बीएमसी ने 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसे लेकर 'हिंदुस्तान युवा मोर्चा' के सदस्यों ने मंगलवार को मुंबई पुलिस पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने साकची गोलचक्कर पर महाराष्ट्र सरकार और पुलिस का पुतला दहन किया.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हत्या केस की जांच के लिए मुबंई पहुंचे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वॉरेंटाइन किए जाने से लोगों में भारी नाराजगी है. वह जांच के सिलसिले में आधिकारिक तौर पर मुंबई गए थे. सोशल मीडिया के माध्यम से सुशांत के फैंस महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस के इस कार्रवाई के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं. सुशांत सिंह की मौत मामले में हिंदुस्तान युवा मोर्चा संगठन के संस्थापक अजय कुमार और कौशल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में महाराष्ट्र सरकार और पुलिस के खिलाफ लिखे नारों की तख्तियां लेकर विरोध जताया.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में बीएसएफ लोगों को करा रहा रोजगार मुहैया, लोगों को हो रहा दोहरा फायदा

इस मौके पर उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस के इस कृत्य को क्रिमिनल सोच करार दिया है. उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि इस हत्या मे महाराष्ट्र सरकार का सीधा-सीधा संलिप्तता है. मोर्चा ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांगते हुए केंद सरकार से अविलंब महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाते हुए, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया है. इस कार्यक्रम मे संगठन के अजय कुमार, कौशल सिंह के अलावा सन्नी, आशीष पात्रो, अमित, अमर, छोटू, मोइन, गोलू, जीयार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की अनुशंसा

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस और सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं. नीतीश कुमार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए पटना से मुंबई गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वॉरेंटाइन में में भेजे जाने को अनुचित बताया था. अब सीबीआई जांच की अनुशंसा के बाद लोगों और सुशांत की फैंस में न्याय की उम्मीद जगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.