ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण और तापमान से लोग परेशान - Facing economic crisis

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा हैं. संक्रमण से बचने को लेकर लोग सावधानी बरत रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर गर्मी के दस्तक देते ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. इसका सीधा असर आमलोगों के जनजीवन पर दिख रहा है.

जमशेदपुर
गर्मी की वजह से सड़कों पर पसर सन्नाटा
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 6:26 PM IST

जमशेदपुरः शहर में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है. संक्रमण से बचने को लेकर लोग सावधानी बरत रहे है. वहीं, दूसरी ओर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. इसका सीधा असर आमलोगों के जनजीवन पर दिख रहा है. स्थिति यह है कि दोपहर में घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इससे सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. हालांकि, जो लोग सड़क पर दिख रहे हैं, वह गर्मी से बचाव को लेकर शर्बत, खीरा, तरबूज जैसे चीजों का सेवन करते दिख रहे हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर: सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत, बागबेड़ा थाना में था कार्यरत

पर्याप्त पानी पीने की जरूरत

तापमान बढ़ने से लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं. अधिकतर लोग डिहाइड्रेशन और लू लगने के शिकार होते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो पर्याप्त पानी पीते रहें. घर में भी रहने वाले लोग पानी का सेवन करें. दिन भर में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पीना जरूरी है.

गर्मी बढ़ने से छोटे कारोबारी परेशान

अचानक गर्मी के बढ़ने से इसका असर छोटे कारोबारियों पर भी देखने को मिल रहा है. छोटे दुकानदार ग्राहक के इंतजार में दिनभर बीता रहे हैं. कारोबारियों का कहना है कि 2020 में कोरोना के लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा. अब तीखी गर्मी की वजह से ग्राहक कम आ रहे हैं, जिससे जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. इस स्थिति में आम जनता को कोरोना संक्रमण और बढ़ते तापमान से बचने की जरूरत है.

जमशेदपुरः शहर में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है. संक्रमण से बचने को लेकर लोग सावधानी बरत रहे है. वहीं, दूसरी ओर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. इसका सीधा असर आमलोगों के जनजीवन पर दिख रहा है. स्थिति यह है कि दोपहर में घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इससे सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. हालांकि, जो लोग सड़क पर दिख रहे हैं, वह गर्मी से बचाव को लेकर शर्बत, खीरा, तरबूज जैसे चीजों का सेवन करते दिख रहे हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर: सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत, बागबेड़ा थाना में था कार्यरत

पर्याप्त पानी पीने की जरूरत

तापमान बढ़ने से लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं. अधिकतर लोग डिहाइड्रेशन और लू लगने के शिकार होते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो पर्याप्त पानी पीते रहें. घर में भी रहने वाले लोग पानी का सेवन करें. दिन भर में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पीना जरूरी है.

गर्मी बढ़ने से छोटे कारोबारी परेशान

अचानक गर्मी के बढ़ने से इसका असर छोटे कारोबारियों पर भी देखने को मिल रहा है. छोटे दुकानदार ग्राहक के इंतजार में दिनभर बीता रहे हैं. कारोबारियों का कहना है कि 2020 में कोरोना के लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा. अब तीखी गर्मी की वजह से ग्राहक कम आ रहे हैं, जिससे जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. इस स्थिति में आम जनता को कोरोना संक्रमण और बढ़ते तापमान से बचने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.