ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की पहल: सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दी जानकारी, चंद घंटों में बुजुर्ग का हुआ काम - सीएम हेमंत सोरेन

परेशान बुजुर्ग दंपती पेंशन को लेकर थे परेशान. ईटीवी भारत के घाटशिला संवाददाता कनाई राम हेंब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दी मामले की जानकारी. चंद सीएम ने तुरंत लिया संज्ञान. चंद घंटों में दंपती का हुआ काम.

CM Hemant Soren, pension letter, Pension acceptance letter, पेंशन की स्वीकृति पत्र, सीएम हेमंत सोरेन, पेंशन लेटर
दंपती को पेंशन पत्र सौंपते अधिकारी
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 11:17 AM IST

घाटशिला: अनुमंडल के महेशडूबा गांव के एक वृद्ध दंपती को चंद घंटों में पेंशन की स्वीकृति पत्र दी गई. अब वे खुश हैं और कहते हैं कि लागातार दफ्तरों का चक्कर लगाकर परेशान हो गए थे.

देखें पूरी खबर

परेशान थे दंपती
बता दें कि बीते 9 फरवरी को 15 किलोमीटर पैदल चलकर पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन वृद्ध का बीडीओ से मुलाकात नहीं हो सका. क्योंकि प्रखंड विकास पदाधिकारी 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मां भंडार पंचायत में कैंप लगाए हुए थे. दंपती काफी देर तक अधिकारी का इंतजार करते रहे, लेकिन वो नहीं आए तो वे वहां से निराश ही अपने गांव लौट गए.

CM Hemant Soren, pension letter, Pension acceptance letter, पेंशन की स्वीकृति पत्र, सीएम हेमंत सोरेन, पेंशन लेटर
संवादादाता का सीएम को ट्वीट

ये भी पढ़ें- हाथ लगाने से ही टूट रही प्लस टू स्कूल की दीवारें, सरकारी पैसों के बंदरबांट का लगा आरोप

बीडीओ खुद पहुंचे दंपती के घर
वहीं, बता दें कि ईटीवी भारत के संवाददाता कनाई राम हेंब्रम ने इस बात को ट्वीट के माध्यम से डीसी और सीएम को जानकारी दी. तुरंत ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में संज्ञान लिया. सीएम के आदेश पर ही डीसी ने घाटशिला बीडीओ को गांव भेजा और उन दंपती को पेंशन की स्वीकृति पत्र देने के लिए घर पहुंचे. दंपती ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हुआ कि बीडीओ खुद घर आकर उन्हें पेंशन की स्वीकृति पत्र सौंपी.

घाटशिला: अनुमंडल के महेशडूबा गांव के एक वृद्ध दंपती को चंद घंटों में पेंशन की स्वीकृति पत्र दी गई. अब वे खुश हैं और कहते हैं कि लागातार दफ्तरों का चक्कर लगाकर परेशान हो गए थे.

देखें पूरी खबर

परेशान थे दंपती
बता दें कि बीते 9 फरवरी को 15 किलोमीटर पैदल चलकर पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन वृद्ध का बीडीओ से मुलाकात नहीं हो सका. क्योंकि प्रखंड विकास पदाधिकारी 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मां भंडार पंचायत में कैंप लगाए हुए थे. दंपती काफी देर तक अधिकारी का इंतजार करते रहे, लेकिन वो नहीं आए तो वे वहां से निराश ही अपने गांव लौट गए.

CM Hemant Soren, pension letter, Pension acceptance letter, पेंशन की स्वीकृति पत्र, सीएम हेमंत सोरेन, पेंशन लेटर
संवादादाता का सीएम को ट्वीट

ये भी पढ़ें- हाथ लगाने से ही टूट रही प्लस टू स्कूल की दीवारें, सरकारी पैसों के बंदरबांट का लगा आरोप

बीडीओ खुद पहुंचे दंपती के घर
वहीं, बता दें कि ईटीवी भारत के संवाददाता कनाई राम हेंब्रम ने इस बात को ट्वीट के माध्यम से डीसी और सीएम को जानकारी दी. तुरंत ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में संज्ञान लिया. सीएम के आदेश पर ही डीसी ने घाटशिला बीडीओ को गांव भेजा और उन दंपती को पेंशन की स्वीकृति पत्र देने के लिए घर पहुंचे. दंपती ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हुआ कि बीडीओ खुद घर आकर उन्हें पेंशन की स्वीकृति पत्र सौंपी.

Intro:घाटशिला
(पूर्वी सिंहभूम)

घाटशिला अनुमंडल के महेशडूबा गांव के दो वृद्ध दंपत्ति पिछले शनिवार 9 फरवरी को 15 किलोमीटर पैदल चलकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे हुए अपने वृद्धा पेंशन की मांग को लेकर लेकिन 15 किलोमीटर पैदल चलने का मेहनत उस समय पानी में फिर गया जब प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ से मुलाकात नहीं हो पाई। क्योंकि प्रखंड विकास पदाधिकारी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मां भंडार पंचायत में कैंप लगाए हुए थे दोनों वृद्ध दंपति ने काफी देर तक अधिकारी का इंतजार करते रहे नहीं आए तो फिर वह वहां से निराशा ही अपने गांव लौट गएBody:लेकिन हमने इस बात को ट्वीट के माध्यम से डीसी और सीएम को जानकारी दी। तुरंत ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान पर लिया। सीएम के आदेश पर ही डीसी ने घाटशिला बीडीओ को महेश डूबा गांव भेजा और उन दो वृद्ध दंपति को पेंशन की स्वीकृति पत्र देने के लिए घर पहुंचे जैसे ही उन वृद्ध दंपति को उनकी पेंशन स्वीकृति का पत्र मिला है मानव का चेहरा खिल उठा। वृद्ध दंपत्ति ने कहा कि हमें यकीन नहीं हो रहा है कि बीडीओ हमारे घर आकर हमें पेंशन की स्वीकृति पत्र मिला।Conclusion:सरकार के इस कार्य गांव के लोगों में खुशी हैं कि इन दोनों के कोई पुत्र नहीं है इनका जीवन यापन काफी कठिनाई से चल रहा था अब इनको पेंशन मिल मिलेगा तो यह अच्छी तरह अपने जीवन यापन कर सकती है
फिर इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से पूर्वी सिंहभूमउपायुक्त ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी
बाइट
1.घाटशिला बीडीओ, संजय कुमार दास
2. वृद्ध दंपति, विश्वनाथ टू डू (बांग्ला बोल रहा है)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.