जमशेदपुरः कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल परिसर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अस्पताल के अधीक्षक ने बताया है कि अस्पताल के बाहर अब मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क स्थानीय निकाय की ओर से वसूला जाएगा.
जमशेदपुर के साकची क्षेत्र में स्थित कोल्हान का सबसे बड़ा सरकार अस्पताल एमजीएम अस्पताल परिसर में सिर्फ एंबुलेंस और डॉक्टरों के वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे और उन्हें पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है. अस्पताल में इलाज कराने आने वालों को उनका अपना वाहन को अस्पताल के बाहर ही पार्किंग करना होगा. सरकारी अस्पताल में मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है, उन्हें लेकर आने वाले उनके परिजन या किसी मददगार को अस्पताल के बाहर वाहन को पार्किंग में खड़ा करना होगा, जिसके लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. वाहनों के पार्किंग के लिए स्थानीय निकाय जेएनएसी व्यवस्था की है.
पार्किंग शुल्क इस प्रकार है-
दो पहिया वाहन - 10 रुपये प्रतिदिन
कार - 20 रुपया प्रतिदिन
दो पहिया वाहन - मासिक शुल्क 250 रुपया
कार - मासिक शुल्क 600 रुपया
इसे भी पढ़ें- अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का दो दिवसीय जमशेदपुर दौरा, कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने बताया है कि पार्किंग तो पहले से निर्धारित किया गया था. अस्पताल में आने वाले इस नियम का पालन नहीं करते थे, अस्पताल परिसर में ही वाहनों की पार्किंग करते थे, जिससे मरीज को अस्पताल लाने या बाहर ले जाने के दौरान एंबुलेंस को काफी परेशानी होती थी. मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. अस्पताल में कई लोग वाहन पार्क कर बाहर चले जाते थे, जिससे परेशानी होती थी. अब अस्पताल के बाहर स्थानीय निकाय के अधीन पार्किंग की व्यवस्था नए तरीके से शुरू की गई है.