जमशेदपुर: शहर में कोविड-19 को लेकर किए गए लाॅकडाउन के बीच माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार की दीवानगी फिर एक बार फिर सिर चढ़ कर बोली. पप्पू सरदार इस बार भी माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाने नहीं भूले. माधुरी दीक्षित के जन्मदिवस पर उन्होंने अपने घर में सादगी पूर्वक से माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाया और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की.
भगवान गणेश की पूजा अर्चना की
इस दौरान उन्होंने अपने घर मे भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने माधुरी दीक्षित के तस्वीरों से लगे कमरे में जा कर माधुरी दीक्षित के नाम से केक काटा और उस केक को उस तस्वीर को शेयर की.
ये भी पढ़ें- वित्तमंत्री की घोषणाओं पर कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत
लाॅकडाउन के कारण नहीं कर पाए कोई कार्यक्रम
हालांकि उन्होंने कहा कि इस बार लाॅकडाउन के कारण कोई कार्यक्रम नहीं किया, लेकिन उन्होंने भागवान गणेश की पूजा कर माधुरी दीक्षित की लंबी उम्र की कामना की है.
भगवान से मांगा कि कोरोना जैसी बीमारी को दूर करे. उन्होंने लोगो से घरों से नहीं निकलने की अपील की है और निकले भी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और मास्क और सेनेटाइजर का हमेशा प्रयोग करे.