जमशेदपुरः झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. इसको लेकर उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) विजया जाधव ने सारी जानकारी दी. जमशेदपुर में संवाददाता सम्मेलन कर उन्होंने बताया कि निर्वाचन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी हो, इस दिशा में सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वोटिंग बैलेट बॉक्स से कराई जाएगी. इसके लिए करीब दस हजार कर्मियों की प्रतिनियुक्ती की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि चुनाव की घोषणा के पश्चात ही 9 अप्रैल से जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस दौरान पूर्व में स्वीकृत विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा, लेकिन किसी नई योजनाओं के शिलान्यास शुभारंभ की घोषणा अब नहीं की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 4 चरणों में चुनाव होगा.
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के लिए पदों की विवरणी
- कुल प्रखंडों की संख्या -11
- जिला परिषद सदस्य के पद की संख्या-27
- पंचायत समिति सदस्य के पद की संख्या -275
- मुखिया पद की संख्या-231
- ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद की संख्या -2748
- कुल मतदान केंद्रों की संख्या -2748
विभिन्न पदों के निर्वाचन संपन्न कराने के लिए प्राधिकृत निर्वाचित पदाधिकारी की संख्या
- जिला परिषद पद के लिए निर्वाचित पदाधिकारी -04
- पंचायत समिति पद के लिए निर्वाचित पदाधिकारी -04
- मुखिया पद के लिए निर्वाचित पदाधिकारी -11
- ग्राम पंचायत सदस्य/वार्ड सदस्य पद के लिए निवार्ची पदाधिकारी-11
- कुल -30
मतदाताओं की संख्या
- मतदान केंद्रों की संख्या-2748
- मतदाताओं की संख्या (पुरूष-532207/महिला 535830 तृतीय लिंग-5 कुल -1068042
- मतदान का समय -सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- मतगणना का समय-सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
- चार चरणों के लिए प्रति चरण बड़े वाहनों 200 एवं छोटी वाहनो को 400 की आवश्यकता पड़ेगी.