जमशेदपुर: शहर के साकची गंधक रोड मैदान में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ दानवीर भामाशाह और कर्मा माता की तस्वीर पर श्रद्धांजलि देकर की गई.
उन्नत समाज के लिए शिक्षा जरूरी
इस मिलन समारोह में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है. जब तक समाज के सभी लोग कदम से कदम मिलाकर नहीं चलेंगे, समाज आगे नहीं बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें-झारखंड बजट 2020: जानिए हेमंत सरकार से क्या चाहती हैं विशेषज्ञ मनोरमा एक्का
20 छात्र हुए सम्मानित
मंत्री ने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा को विशेष महत्त्व देना जरूरी है. शिक्षा के माध्यम से सभी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. इसके लिए हमें जागरूक होने की जरूरत है. तब जाकर हम अपना अधिकार पाने में सफल हो सकेंगे. इस कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए कई प्रकार के खेल का आयोजन हुआ और इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, साथ ही मैट्रिक-इंटर की परिक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले समाज के 20 छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया.