जमशेदपुर: झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति का विरोध किया. इस दौरान कुलपति ने छात्रों से मिलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकारी कॉलेजों में सभी सुविधाएं दी जाएंगी.
कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाधर पांडेय का विरोध
जमशेदपुर के कदमा स्थित डीबीएमएस कॉलेज में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाधर पांडेय पहुंचे. इस दौरान झारखंड छात्र मोर्चा के छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर कुलपति का विरोध किया. सड़क पर विरोध जताते हुए छात्रों ने कहा कि कुलपति प्राइवेट कॉलेजों पर मेहरबान है. प्राइवेट कॉलेजों को आगे बढ़ाने के चक्कर में केयू (कोल्हान यूनिवर्सिटी) की अनदेखी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर क्या है जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया, जनवरी में समाप्त हो रहा है कार्यकाल
इस संबंध में झारखंड छात्र मोर्चा के कोल्हान सचिव पप्पू यादव ने बताया कि डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एक भी बीएड शिक्षक नहीं है. इसके बाद भी इसे सरकार की ओर से मान्यता दे दी गई है. कुलपति की ओर से निजी कॉलेजों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में विभाग की ओर से सरकारी कॉलेजों की अनदेखी की जा रही है. ऐसी परिस्थिति बनी रही तो सरकारी कॉलेजों के अस्तित्व खतरे में आ सकता है.