जमशेदपुर: शहर के सीमावर्ती से सटे सरायकेला जिला के आदित्यपुर स्थित खरकई पुल से कूद कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर एक साइकिल सवार व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी.
स्थानीय लोगों ने कूदे हुए व्यक्ति को बचाने का बहुत प्रयास भी किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव निकालने का प्रयास जारी है.
इसे भी पढे़ं:- देश के सर्वाधिक 75 प्रदूषित शहरों में सरायकेला हुआ शुमार, पीएम 10 की मात्रा ने बढ़ाई मुश्किलें
जमशेदपुर में आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है. हाल के दिनों में खुदकुशी के मामले बढ़ रहे हैं. शहर में लगभग हर दिन एक व्यक्ति खुदकुशी कर रहा है. हाल के दिनों के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि खरकई पुल मौत की दीवार बन चुका है. पिछले दिनों बर्मामाइंस के रहने वाले एक युवक ने यहीं से कूदकर अपनी जान दे दी थी.