जमशेदपुरः शहर की बिष्टुपुर पुलिस ने बिना नक्शा पास कराए नौ तल्ला बिल्डींग बनाने के आरोप में प्राथमिकी अभियुक्त जियाउद्दीन उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी जमशेदपूर अधिसुचित क्षेत्र समिति की शिकायत के आधार पर की है.
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन से BAU के वीसी ने की मुलाकात, विश्वविद्यालय के वर्तमान हालात की दी जानकारी
बिना अनुमति नौ तल्ला बिल्डिंग का निर्माण
गिरफ्तार अभियुक्त पर बिष्टुपुर थाना में झारखंड अपार्टमेंट ओनरशिप अधिनियम और झारखंड नगर निगम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मौके पर डीएसपी (सीसीआर) अरविंद कुमार ने बताया कि अभियुक्त जियाउद्दीन उर्फ कल्लू ने बिना अनुमति नौ तल्ला बिल्डींग बना लिया. इस सबंध में जेएनएसी की ओर से बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. उसी को लेकर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है.