जमशेदपुरः उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर बुधवार को बेरोजगार युवाओं के लिए एक दिवसीय निबंधन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 230 आवेदकों ने आवेदन जमा किया हैं.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में सरकारी जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, 55 अतिक्रमणकारियों की हुई गिरफ्तारी
जमशेदपुर के अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में एक दिवसीय निबंधन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 261 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसके साथ ही ऑनलाइन निबंधन के लिए 212 आवेदकों से आवेदन पत्र भराया गया. उप निदेशक-सह- सहायक निदेशक (नियोजन) शशि भूषण झा और नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी अपनी रूची के अनुसार नियोजन सहायता या कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने को लेकर सर्वेक्षण के लिए 230 आवेदकों ने आवेदन जमा किया है. इस मौके पर कार्यालय कर्मी गोपाल रजक, काशीनाथ हांसदा रोशन खलखो, अन्नु कुमार एवं बिक्रम कुमार उपस्थित थे.