ETV Bharat / state

प्रशासन की लापरवाही, अर्द्धनिर्मित शौचालय बना वृद्ध महिला का आशियाना

पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी के राखा कॉपर स्थित शिव मंदिर के पास शौचालय में वृद्ध महिला पिछले एक साल से रह रही है. इस शौचालय का निर्माण 2017 में विधायक लक्ष्मण टुडू के फंड से कराया जा रहा था. ढाई साल बीत जाने के बाद भी शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है. इस शौचालय में एक साल पहले एक वृद्ध महिला आई और रहने लगी.

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 5:45 PM IST

डिजाइन इमेज

घाटशिला: अधेड़ महिला घर के बाहर बैठी दिखी. नहीं, इसे घर नहीं कह सकते. ये तो अर्द्धनिर्मित शौचालय है. बिल्कुल वैसे जैसे आदिकाल में आदिमानव रहा करते थे. मुसाबनी के राखा कॉपर स्थित शिव मंदिर के पास शौचालय में वृद्ध महिला पिछले एक साल से रह रही है.

जानकारी देते पुजारी


इस शौचालय का निर्माण 2017 में विधायक लक्ष्मण टुडू के फंड से कराया जा रहा था. ढाई साल बीत जाने के बाद भी शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है. न जाने इस अर्द्धनिर्मित शौचालय में एक वृद्ध महिला कहां से आई और रहने लगी. इस वृद्ध महिला के पास न तो आधार कार्ड है और न ही राशन कार्ड. वृद्ध महिला न सुन पाती है, न ठीक से बोल पाती है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक विधेयक, BJP ने सांसदों को व्हिप जारी किया : सूत्र

विधायक के फंड से शौचालय तो पूरा नहीं हो पाया, लेकिन किसी असहाय वृद्ध महिला का आशियाना बन गया. एक साल से महिला इस शौचालय में रह रही है, लेकिन आज तक प्रशासन ने किसी तरह की मदद नहीं की.

घाटशिला: अधेड़ महिला घर के बाहर बैठी दिखी. नहीं, इसे घर नहीं कह सकते. ये तो अर्द्धनिर्मित शौचालय है. बिल्कुल वैसे जैसे आदिकाल में आदिमानव रहा करते थे. मुसाबनी के राखा कॉपर स्थित शिव मंदिर के पास शौचालय में वृद्ध महिला पिछले एक साल से रह रही है.

जानकारी देते पुजारी


इस शौचालय का निर्माण 2017 में विधायक लक्ष्मण टुडू के फंड से कराया जा रहा था. ढाई साल बीत जाने के बाद भी शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है. न जाने इस अर्द्धनिर्मित शौचालय में एक वृद्ध महिला कहां से आई और रहने लगी. इस वृद्ध महिला के पास न तो आधार कार्ड है और न ही राशन कार्ड. वृद्ध महिला न सुन पाती है, न ठीक से बोल पाती है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक विधेयक, BJP ने सांसदों को व्हिप जारी किया : सूत्र

विधायक के फंड से शौचालय तो पूरा नहीं हो पाया, लेकिन किसी असहाय वृद्ध महिला का आशियाना बन गया. एक साल से महिला इस शौचालय में रह रही है, लेकिन आज तक प्रशासन ने किसी तरह की मदद नहीं की.

Intro:वृद्ध महिला के आशियाना बना ,अर्धनिर्माण विधायक शौचालय

घाटशिला पूर्वी सिंहभूम

मुसाबनी के राखा कॉपर स्थित शिव मंदिर के पास अर्धनिर्माण शौचालय में वृद्ध महिला पिछले 1 वर्ष से रह रही है

दरअसल मामला इस प्रकार हैं
इस शौचालय के निर्माण 2017 में विधायक लक्ष्मण टुडू के फंड से बनाया जा रहा है ढाई साल बीत जाने के बाद में शौचालय भी अधूरा पड़ा हुआ है।
ना जाने इस वृद्ध महिला कहां से आए और शौचालय में रहने लगी, शौचालय के पास में है मंदिर के पुजारी का घर भी है इस वृद्ध महिला के पास ना तो आधार कार्ड है और ना ही राशन कार्ड। वृद्ध महिला ना सुन पाती है ना ठीक से बोल पाती है ना जाने कहां से आई और यहां रहने लगी
लानत है ऐसे बच्चों पर जो बुढ़ापे में अपने माता पिता को दर-दर की भटकने के लिए छोड़ देते हैं आजकल ज्यादातर बुजुर्ग लोग बेटे बेटी की सतावे हुए लोग रहते हैं जो कि हर जगह देखने को मिलती है रेलवे स्टेशन बस स्टेशन आदि में भीख मांगते रहते हैंBody:हमारे समाज को यह सोचना चाहिए कि यह बेचारे बुजुर्ग लोग इस उम्र में कहां जाए जो लोग जिंदगी भर अपने बच्चों का लालन पोषण करते हैं वही बच्चे बूढ़े होने पर घर से भगा देते हैं
आम लोगों की कहना है
चलो कोई बात नहीं विधायक फंड से शौचालय तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन किसी असहाय वृद्ध महिला का आशियाना बन गया विधायक का आधा आधा अधूरा निर्मित शौचालय
बाईट
मंदिर और शौचालय के पास में रहने वाला मंदिर के पुजारी, हरि बाबा

रिपोर्ट
कनाई राम हेंब्रम
घाटशिला
Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.