ETV Bharat / state

जमशेदपुर में पुराने थानों और पुलिस बैरकों का होगा जीर्णोदार, DGP ने कहा- विभाग को मिल चुका है फंड

जमशेदपुर में पुराने थानों और पुलिस बैरकों का जीर्णोदार किए जाने की बात कही जा रही है. इसके लिए सरकार की तरफ से विभाग को फंड भी उपलब्ध कराया जा चुका है. डीजीपी ने बताया है कि न्यायायिक प्रक्रिया पूरी कर थाना में पड़े जब्त पुराने सामानों को डिस्पोजल कराया जाएगा.

old police stations and police barracks
पुराने थानों और पुलिस बैरकों का जीर्णोदार
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 12:23 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के सभी जिला के पुराने थाना और पुलिस बैरक का जीर्णोदार जल्द होगा. सरकार की तरफ से इसके लिए विभाग को फंड उपलब्ध कराई गई है. झारखंड के डीजीपी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि न्यायायिक प्रक्रिया पूरी कर थाना में पड़े जब्त पुराने सामानों को जल्द ही डिस्पोजल किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
की गई समीक्षा बैठक

झारखंड पुलिस के डीजीपी ने जमशेदपुर दौरे के दौरान अपराध और अन्य मामलों की समीक्षा बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में पुलिस का कार्यभार बहुत ही अधिक है. उन्होंने साफ तौर पर बताया है कि जो काम सरकार में किसी का नहीं होता है वो काम पुलिस करती है.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, 20 फरवरी के ट्रैक्टर रैली की तैयारियों का लिया जायजा


सामानों को किया जाएग डिस्पोज

डीजीपी एमवी राव ने बताया है कि सरकार से विभाग को फंड आबंटित किया गया है. राज्य के सभी जिला के पुराने थाना और पुलिस बैरक का जीर्णोदार जल्द ही किया जाएगा. कुछ पुराने थाना के लिए नए भवन का निर्माण होगा. डीजीपी ने बताया है कि सभी थाना में पुलिस की तरफ से जब्त सामान जिसमे लोहा कोयला लकड़ी के अलावा अन्य सामान है, जिनका रख रखाव बेहतर तरीके से नहीं हो रहा है. अब जल्द ही न्यायायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन सामानों का डिस्पोजल किया जाएगा.

जमशेदपुर: झारखंड के सभी जिला के पुराने थाना और पुलिस बैरक का जीर्णोदार जल्द होगा. सरकार की तरफ से इसके लिए विभाग को फंड उपलब्ध कराई गई है. झारखंड के डीजीपी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि न्यायायिक प्रक्रिया पूरी कर थाना में पड़े जब्त पुराने सामानों को जल्द ही डिस्पोजल किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
की गई समीक्षा बैठक

झारखंड पुलिस के डीजीपी ने जमशेदपुर दौरे के दौरान अपराध और अन्य मामलों की समीक्षा बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में पुलिस का कार्यभार बहुत ही अधिक है. उन्होंने साफ तौर पर बताया है कि जो काम सरकार में किसी का नहीं होता है वो काम पुलिस करती है.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, 20 फरवरी के ट्रैक्टर रैली की तैयारियों का लिया जायजा


सामानों को किया जाएग डिस्पोज

डीजीपी एमवी राव ने बताया है कि सरकार से विभाग को फंड आबंटित किया गया है. राज्य के सभी जिला के पुराने थाना और पुलिस बैरक का जीर्णोदार जल्द ही किया जाएगा. कुछ पुराने थाना के लिए नए भवन का निर्माण होगा. डीजीपी ने बताया है कि सभी थाना में पुलिस की तरफ से जब्त सामान जिसमे लोहा कोयला लकड़ी के अलावा अन्य सामान है, जिनका रख रखाव बेहतर तरीके से नहीं हो रहा है. अब जल्द ही न्यायायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन सामानों का डिस्पोजल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.