जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड में आज वरीय पदाधिकारी मुसाबनी रविन्द्र गगराई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी, अजय कुमार रजक द्वारा संयुक्त रूप से मनरेगा आवास और योजनाओं का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान दो बिरसा आवास में गृह प्रवेश भी कराया गया.
वरीय पदाधिकारी को बताया गया कि 584 प्रवासी मजदूरों में 274 मजदूर काम करने के लिए इच्छुक हैं और 116 प्रवासी मजदूरों का जाॅब कार्ड बनाकर जाॅब उपलब्ध भी करा दिया गया है. साथ ही इसके अन्य विषयों पर भी जानकारी प्राप्त की गई, जिससे वे संतुष्ट रहे.
पदाधिकारी द्वारा गोहला पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे योजना का निरीक्षण किया गया. साथ ही रोड साइड शंख नदी पुलिया, फुलडुगरी स्नानघाट तक, विश्वनाथ पाल के जमीन पर वृ़क्षारोपण, मीनु बेरा के जमीन पर पौधारोपण और आम बगवानी का निरीक्षण किया गया.
पढ़ें:लद्दाख के शहीदों को श्रद्धांजलि : बिहार में सिपाही जयकिशोर के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब
सिंकदरा हांसदा की जमीन पर मेढ़बन्दी निर्माण कार्य और बिरसा आवास योजना के लाभुक दुला सबर के घर की जांच की गई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण के अधतन प्रगति की समीक्षा की गई. निरीक्षण के दौरान पश्चिम मुसाबनी में दो बिरसा आवास का गृह प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश होकर वे काफी खुश हुए और दोनों पदाधिकारियों द्वारा सुख-सृमधि से जीवन वैतिक करने की शुभकामनाएं दी.