ETV Bharat / state

टाटानगर से पंजाब जाने वाले यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, यात्रा के लिए अब खर्च करने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, जानिए क्यों

train going from Jamshedpur to Punjab . दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. हालांकि इसके लिए यात्रियों को थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. खासकर जमशेदपुर से पंजाब जाने वाले यात्रियों को.

number of AC bogies being increased in train going from Jamshedpur to Punjab
number of AC bogies being increased in train going from Jamshedpur to Punjab
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 11:53 AM IST

जमशेदपुरः टाटानगर और इसके आसपास रहने वाले रेल यात्रियों की परेशानी कम होती जा नजर नहीं आ रही है. एक तो कुछ ट्रेनों को फेरे कम कर दिए गए हैं, वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों में स्लीपर कोच की संख्या में कटौती की जा रही है. हालांकि स्लीपर कोच कम कर नए एसी कोच जोड़े जा रहे हैं.

बता दें कि हर रोज चलने वाली टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के फेरे को कम कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर टाटा से सप्ताह में दो दिन चलने वाली टाटा-अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस के परिचालन को कोहरे के कारण तीन माह के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं अब रेलवे टाटानगर से जम्मूतवी आने-जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में कमी करने जा रही है. 22 दिसंबर से टाटा से और 25 दिसंबर से जम्मूतवी से एलएचबी कोच के साथ चलेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस. दरअसल यात्रियों को आरामदायक यात्रा के लिए टाटा-जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस के कोचों में बदलाव किया जा रहा है. इसको लेकर दक्षिण-पुर्व रेलवे के चक्रधरपुर जोन ने अधिसूचना जारी कर दी है.

अधिसूचना के मुताबिक 22 दिसंबर से टाटा से खुलने वाली टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 25 दिसंबर से जम्मू से खुलने वाली जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस एलएचबी कोच के साथ चलेंगे. इस ट्रेन में 20 कोच लगेंगे. जिसमे सात कोच स्लीपर, 6 थ्री एसी ( इकोनामिक क्लास), एक रसोईयान, समान्य यान- दो, एसी टू टायर के दो कोच, एक जेनलेटर यान और एक एक्सएल आर कोच होगे.

वहीं दूसरी ओर टाटा-जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस के कोच संरचना में बदलाव भी किया जा रहा है. अगले साल अप्रैल महीने से टाटा-जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस कोच में कमी की जाएगी. इसको लेकर भी रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है. टाटानगर से 3 अप्रैल को टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 6 अप्रैल को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस के कोचों में एक बार बदलाव किया जाएगा. स्लीपर कोच सात से घटाकर चार, थर्ड एसी ( इकोनामी) 6 से घटाकर पांच और नई थर्ड एसी चार बोगी जोड़ दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में छिनतईः कीमती जेवरात ले उड़े अपराधी, महिला को मारपीट कर किया घायल

लोकसभा में उठा बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का मामला, सांसद ने की फिर से शुरू करने की मांग

मोरारोई-चतरा के बीच थर्ड लाइन का काम शुरू, कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द तो कुछ के मार्ग में बदलाव

Third line work going on between Moraroi Chatra. मोरारोई चतरा के बीच थर्ड लाइन का काम चलने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है. जिससे पाकुड़ और साहिबगंज जिले के लोगों को परेशानी हो रही है.

Read more at: https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/pakur/train-operations-affected-due-to-third-line-work-going-on-between-moraroi-chatra/jh20231210100104168168469

जमशेदपुरः टाटानगर और इसके आसपास रहने वाले रेल यात्रियों की परेशानी कम होती जा नजर नहीं आ रही है. एक तो कुछ ट्रेनों को फेरे कम कर दिए गए हैं, वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों में स्लीपर कोच की संख्या में कटौती की जा रही है. हालांकि स्लीपर कोच कम कर नए एसी कोच जोड़े जा रहे हैं.

बता दें कि हर रोज चलने वाली टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के फेरे को कम कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर टाटा से सप्ताह में दो दिन चलने वाली टाटा-अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस के परिचालन को कोहरे के कारण तीन माह के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं अब रेलवे टाटानगर से जम्मूतवी आने-जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में कमी करने जा रही है. 22 दिसंबर से टाटा से और 25 दिसंबर से जम्मूतवी से एलएचबी कोच के साथ चलेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस. दरअसल यात्रियों को आरामदायक यात्रा के लिए टाटा-जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस के कोचों में बदलाव किया जा रहा है. इसको लेकर दक्षिण-पुर्व रेलवे के चक्रधरपुर जोन ने अधिसूचना जारी कर दी है.

अधिसूचना के मुताबिक 22 दिसंबर से टाटा से खुलने वाली टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 25 दिसंबर से जम्मू से खुलने वाली जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस एलएचबी कोच के साथ चलेंगे. इस ट्रेन में 20 कोच लगेंगे. जिसमे सात कोच स्लीपर, 6 थ्री एसी ( इकोनामिक क्लास), एक रसोईयान, समान्य यान- दो, एसी टू टायर के दो कोच, एक जेनलेटर यान और एक एक्सएल आर कोच होगे.

वहीं दूसरी ओर टाटा-जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस के कोच संरचना में बदलाव भी किया जा रहा है. अगले साल अप्रैल महीने से टाटा-जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस कोच में कमी की जाएगी. इसको लेकर भी रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है. टाटानगर से 3 अप्रैल को टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 6 अप्रैल को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस के कोचों में एक बार बदलाव किया जाएगा. स्लीपर कोच सात से घटाकर चार, थर्ड एसी ( इकोनामी) 6 से घटाकर पांच और नई थर्ड एसी चार बोगी जोड़ दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में छिनतईः कीमती जेवरात ले उड़े अपराधी, महिला को मारपीट कर किया घायल

लोकसभा में उठा बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का मामला, सांसद ने की फिर से शुरू करने की मांग

मोरारोई-चतरा के बीच थर्ड लाइन का काम शुरू, कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द तो कुछ के मार्ग में बदलाव

Third line work going on between Moraroi Chatra. मोरारोई चतरा के बीच थर्ड लाइन का काम चलने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है. जिससे पाकुड़ और साहिबगंज जिले के लोगों को परेशानी हो रही है.

Read more at: https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/pakur/train-operations-affected-due-to-third-line-work-going-on-between-moraroi-chatra/jh20231210100104168168469

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.