जमशेदपुर: बाजार में कालाबाजारी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन और कृषि उत्पादन बाजार समिति के सहयोग से आम जनमानस को फ्रेश वेजिटेबल आपूर्ति के लिए ऑल सीजंस फार्म फ्रेश द्वारा पहल की गई है. इसकी शुरुआत 27 मार्च शुक्रवार से होगी.
![Now vegetables will be delivered through vans in the jamshepur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-eas-02-vegetable-home-7202191_26032020215317_2603f_1585239797_557.jpg)
फ़ोन और मैसेज के सहारे ऑर्डर देने के 5 घंटे के अंदर जमशेदपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर सामानों की होम डिलीवरी उनके द्वारा मोबाइल वेजिटेबल वैन और मोटरसाइकिल द्वारा की जाएगी. ऑल सीजन फार्म फ्रेश द्वारा ऑर्डर मिलने पर घर-घर फ्रेश वेजिटेबल आपूर्ति करने हेतु 20 रुपये का डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा.
डिलीवरी कम से कम 200 रुपये की होनी चाहिए. फ्रेश वेजिटेबल का रेट प्रतिदिन के लिए ऑल सीजन फार्म फ्रेश के फेसबुक पेज और वेबसाइट में प्रकाशित किया जाएगा. फ्रेश वेजिटेबल के ऑर्डर के लिए फोन/ व्हाट्सएप/ मैसेज दो नंबरों पर किया जा सकता है. ये नंबर 9934868425, 9031776552 हैं. डिलीवरी पूर्वाहन 8:00 बजे से 10:00 रात्रि तक की जाएगी.