जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने डायरिया की रोकथाम के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. उसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश में स्वास्थ्य विभाग ने नौ चिकित्सक को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है. इस सबंध में सभी चिकित्सा प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: 1761 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1451 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित
यह नोडल पदाधिकारी जुगसलाई सह गोलमुरी, पोटका, पटमदा, घाटशिला, मुसाबनी, डायरिया, धालभूमगढ़, बहारागोड़ा क्षेत्रों में डायरिया के रोकथाम हेतू विशेष अभियान चलाएंगे. सभी नोडल पदाधिकारी को आपातकालीन व्यवस्था हेतू 24 घंटे काम करने वाले कंट्रोल रूम को तैयार करने को कहा गया है. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्र के फोन नबंर उपलब्ध कराने को कहा गया है.