जमशेदपुरः औद्योगिक शहर जमशेदपुर शहर में भगवान विश्वकर्मा पूजा काफी महत्व है. यहां पर औद्योगिक प्रतिष्ठानों, ऑटो स्टैंड और बस स्टैंड में काफी धूमधाम से पूजा का आयोजन होता है, लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इस बार पूजा का कही भीं आयोजन नहीं किया जा रहा है.
वहीं भगवान विश्वकर्मा पूजा के अब दो दिन ही शेष रह गए हैं और इसके साथ ही भागवान विश्वकर्मा की मूर्ति के साथ-साथ पूजा सामग्री से दुकान पट गया है, लेकिन कोविड-19 के कारण बाजारों में भीड़ न के बराबर है.
यह भी पढ़ेंः सांसद संजय सेठ ने संसद में उठाया धर्मांतरण का मुद्दा, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी घोल रही सांप्रदायिकता का जहर
इसके कारण दुकानदारों में मायूसी छाई हुई है. मूर्ति बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि इस बार बड़ी मूर्ति की कोई मांग नहीं है. हम लोग तो रिस्क में ही छोटी मूर्ति लेकर आए हैं और बाजार न के बराबर हैं. वहीं पूजा समाग्री बेचने वाले दुकानदारों का भी यही कहना है कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण बाजार पूरी तरह सुनसान है.