ETV Bharat / state

कोरोना काल में करोड़ों के प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ जब्त हुए, आरटीआई से डिटेल मांगा तो जवाब मिला कोई कार्रवाई नहीं हुई - जमशेदपुर में जब्त खाद्य पदार्थ

कोरोना महामारी के दौरान जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शहर के कई दुकानों से खाद्य पदार्थ जब्त किए थे जिसमें करोड़ों रुपए के तंबाकू और सिगरेट भी थे. आरटीआई कार्यकर्ता सदन ठाकुर ने जेएसएससी नगर निकाय से जब्त सामानों की सूची मांगी तो जवाब मिला कि जब्ती की कोई कार्रवाई नहीं की गई.

rti reply for details of seized restricted foods in jamshedpur
जमशेदपुर में जब्त खाद्य पदार्थ पर आईटीआई में जवाब
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 7:35 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना महामारी के दौरान जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शहर के कई दुकानों से खाद्य पदार्थ जब्त किए थे जिसमें करोड़ों रुपए के तंबाकू और सिगरेट भी थे. आरटीआई कार्यकर्ता सदन ठाकुर ने जेएसएससी नगर निकाय से जब्त सामानों की सूची मांगी तो जवाब मिला कि जब्ती की कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब्त किए गए गुटखा, तंबाकू और सिगरेट कहां गए. कहीं अधिकारियों ने तो इसमें कोई गोलमाल नहीं कर दिया? करोड़ों के गुटखा, तंबाकू और सिगरेट कहां गए किसी को नहीं पता. इस मामले में बड़े अधिकारी भी कुछ नहीं बोल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: कहीं चूक न जाए गोल्ड का निशाना, झालमुढ़ी बेचने को मजबूर है तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन

आरटीआई कार्यकर्ता सदन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने आरटीआई लगाकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से पांच सवालों का जवाब मांगा था. इस पर जो उन्हें जवाब भेजा गया उसमें लिखा है कि कोई प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ जब्त नहीं किए गए हैं. अपनी दुकान चलाने वाले राजेश गुप्ता बताते हैं कि 17 अगस्त 2020 को जेएनएससी के अधिकारियों ने उनकी दुकान की तलाशी ली थी. इसके बाद साकची थाने में केस दर्ज किया गया था जिसमें आरोप लगाया था कि दुकान से तंबाकू और सिगरेट बरामद किया गया है. दुकानदार पर पांच सौ रुपए का फाइन भी लगाया गया था. दुकानदार का कहना है कि उसने कभी प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ बेचा ही नहीं. अब ऐसे में यह मामला संदेहास्पद लग रहा है.

जमशेदपुर: कोरोना महामारी के दौरान जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शहर के कई दुकानों से खाद्य पदार्थ जब्त किए थे जिसमें करोड़ों रुपए के तंबाकू और सिगरेट भी थे. आरटीआई कार्यकर्ता सदन ठाकुर ने जेएसएससी नगर निकाय से जब्त सामानों की सूची मांगी तो जवाब मिला कि जब्ती की कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब्त किए गए गुटखा, तंबाकू और सिगरेट कहां गए. कहीं अधिकारियों ने तो इसमें कोई गोलमाल नहीं कर दिया? करोड़ों के गुटखा, तंबाकू और सिगरेट कहां गए किसी को नहीं पता. इस मामले में बड़े अधिकारी भी कुछ नहीं बोल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: कहीं चूक न जाए गोल्ड का निशाना, झालमुढ़ी बेचने को मजबूर है तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन

आरटीआई कार्यकर्ता सदन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने आरटीआई लगाकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से पांच सवालों का जवाब मांगा था. इस पर जो उन्हें जवाब भेजा गया उसमें लिखा है कि कोई प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ जब्त नहीं किए गए हैं. अपनी दुकान चलाने वाले राजेश गुप्ता बताते हैं कि 17 अगस्त 2020 को जेएनएससी के अधिकारियों ने उनकी दुकान की तलाशी ली थी. इसके बाद साकची थाने में केस दर्ज किया गया था जिसमें आरोप लगाया था कि दुकान से तंबाकू और सिगरेट बरामद किया गया है. दुकानदार पर पांच सौ रुपए का फाइन भी लगाया गया था. दुकानदार का कहना है कि उसने कभी प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ बेचा ही नहीं. अब ऐसे में यह मामला संदेहास्पद लग रहा है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.