जमशेदपुरः शहर और आसपास के इलाकों से कोरोना के कई नए मरीज सामने आए. इसको लेकर प्रशासन ने अब और सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. साथ ही प्रशासन जिला में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर काफी सजग नजर आ रहा है. इसको लेकर परसुडीह के खासमहल के कृषि उत्पादन बाजार समिति में बिना मास्क के अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही यहां आनेजाने वालों से सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है और इस काम में बाजार समिति के अधिकारी भी मुस्तैदी से लगे हुए हैं.
समिति के सचिव संजय कच्छप ने इसको लेकर कहा कि शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर समिति में आनेजाने वालों पर निगाह रखी जा रही है, माल वाहक गाड़ियों में आनेवाले मजदूरों की संख्या पर नजर रख रही है, साथ ही बिना मास्क के लोगों को अंदर जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. सचिव ने सख्त लहजे में कहा कि, लोगों को अभी समझाया जा रहा है, जरुरत पड़ी तो सख्ती और कार्रवाई भी जाएगी.
समिति सचिव खुद बने हैं पहरेदार
जमशेदपुर समेत कई इलाकों और पास के जिलों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी दिखा रहा है. आलम ये है कि, अधिकारी खुद मोर्चा संभाल रहे हैं. परसुडीह के खासमहल कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव बाजार समिति के मेन गेट पर पहरा देते हुए नजर आ रहे हैं. जहां वो लोगों को सेनेटाइजर का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनने पर जोर दे रहे हैं. जमशेदपुर में पिछले दिनों कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. इसको लेकर प्रशासन सकते में है. जिसको लेकर अब प्रशासन और सख्ती बरत रहा है. जिसमें लोगों को कोविड-19 को लेकर जागरुक किया जा रहा है, और पालन ना करने पर सख्ती बरतने से भी गुरेज नहीं करेगी.