जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. उन्होंने भाजयुमो जिलाध्यक्ष के रूप में दायित्व दिए जाने पर संगठन और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर महानगर में युवाओं की सक्रिय भागीदारी हेतु तत्परता से कार्य करूंगा. पार्टी के अभिभावकों और युवा साथियों के सहयोग से महानगर में युवा शक्ति को और अधिक सशक्त बनाना ही पहली प्राथमिकता होगी. इस दौरान युवाओं ने भाजपा जिंदाबाद, युवा मोर्चा जिंदाबाद, युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति के ओजस्वी नारे लगाकर रघुवर दास का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- बोकारो: अंग्रेजी भाषा बनीं बाधा, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी बधाई
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र और राज्य निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. भारत सबसे युवा देश है, ऐसे समय में युवाओं की जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है. युवा शक्ति का उपयोग राष्ट्र निर्माण में हो, इसकी चिंता करते हुए युवाओं को पार्टी में जोड़ने का आह्वान किया है.
किन-किन ने दी शुभकामनाएं
इससे पहले, पोटका मंडल पदाधिकारी और भाजपा सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष चंचल चक्रव्रती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अमित अग्रवाल का स्वागत कर शुभकामनाएं दी. इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, अभिमन्यु सिंह, सन्नी संघी, सुमित श्रीवास्तव, रवि सिंह, प्रकाश दूबे, अमित सिंह, रॉकी सिंह, मोंटी अग्रवाल, सौरव कुमार, गौरव जवानपुरिया, नवजोत सोहल, अमन सिंह, मनोज भगत, उपेंद्र गिरी समेत सभी मंडलों के युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.