जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुईयाडीह के रहने वाले हिरातन कुमार और उनकी पत्नी सुष्मिता की सोमवार को भतीजे ने पिटाई कर दी. जमीन विवाद में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-बिना फास्टैग लगाए टोल से गुजरना पड़ेगा महंगा, मैनुअल टोल जमा करने पर चुकाना होगा दोगुना शुल्क
दरअसल सीतारामडेरा के भुईयाडीह में एक जमीन को लेकर परिजनों के बीच अंतर्कलह है. आरोप है कि इसी को लेकर सुष्मिता कुमार के भतीजे ने अपनी बुआ और फूफा भुईयाडीह के रहने वाले हिरातन कुमार की पिटाई कर दी. बाद में आरोपी दोनों को सड़क पर अधमरा छोड़कर भाग गया. आसपास के स्थानीय लोगों ने घायल हिरातन कुमार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, पैतृक जमीन को लेकर दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा है. बेटी इस जमीन पर अपना अधिकार पाना चाहती है तो पिता की जमीन पर बेटा भी अपना कब्जा पाना चाहता है. आरोप है कि इसी को लेकर सोमवार को घर से ड्यूटी जाने के बाद भतीजे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की.