जमशेदपुर: पाकिस्तान के ननकाना साहिब से आया अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन सोमवार को जमशेदपुर से रांची के लिए रवाना हुआ. रवाना होने के पहले साकची गुरुद्वारा में दीवान सजाया गया और वहां सिख संगतों को सम्मानित किया गया.
नगर कीर्तन को रवाना करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु साकची गुरुद्वारा पहुंचे. साकची गुरुद्वारा में सुबह से ही श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की पालकी और गुरु के शस्त्रों का दीदार करने के लिए काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा पहुंचे हुए थे. बता दें कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी शनिवार को कोलकाता से जमशेदपुर पहुंची थी. तीन दिन शहर में रहने के उपरांत सोमवार को पालकी को रांची के लिए रवाना किया गया.
ये भी देखें- धनबाद: पाकिस्तान के ननकाना साहिब से निकली गुरु शबद यात्रा 5 नवंबर को पंजाब पहुंचेगी
आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ
इस बार गुरू सबद यात्रा पाकिस्तान में पहली बार निकाली गई है. आजादी के करीब 70 साल बाद यह ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दोनों देश मिलकर नानक देव जी महाराज के उपदेशों को पूरे लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कथा-कीर्तन के माध्यम से देश के विभिंन राज्यों से होकर यह यात्रा गुजर रही है. 1 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा 5 नवम्बर को पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में समाप्त होगी.