ETV Bharat / state

बेटे की हत्या मामले में फरार पिता गिरफ्तार, भेजा गया जेल

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 11:42 PM IST

जमशेदपुर के राजनगर में अपने ही बेटे के खूनी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खूनी पिता की तलाश पुलिस को लगभग डेढ़ महीने से थी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

जमशेदपुर: राजनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने फरार आरोपी के पकड़े जाने की खबर दी. आरोपी पर उसके बेटे की हत्या का आरोप है. थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले 1 जुलाई 2019 की शाम को थाना क्षेत्र के जोनबोनी टोला पुंडीघुटु निवासी कांटे मुंडारी उर्फ बोगदा मुंडारी अपने ही दूसरी पत्नी के बेटे को गांव से बाहर लाकर पत्थर से कुचल कर मार डाला था.

जानकारी देते राजनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह


जिसके बाद दूसरी पत्नी नीतना मुंडारी और बेटा विकास मुंडारी के साथ फरार हो गया. लगभग डेढ़ माह बाद राजनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कांटे मुंडारी उर्फ बोगदा मुंडारी थाना क्षेत्र के एनएच 220 टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित कुजू गांव के एक होटल में बैठकर नाश्ता कर रहा है.


सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और एसआई वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ होटल पहुंचकर कांटे मुंडारी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और आधार कार्ड भी जब्त कर लिया है.

ये भी देखें- रेलवे कॉलोनी को टारगेट बनाकर डकैती करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार, कई राज्यों में भी मचा चुके हैं उत्पात


पूछताछ में कांटे मुंडारी ने बताया की अपनी पत्नी नीतमा मुंडारी और उसका बेटा विकास मुंडारी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी के बेटे आकाश मुंडारी से मारपीट करने के बाद भूरकूली पहाड़ी के पास ले जाकर उसके सिर को बड़े पत्थर से कुचल दिया. जिसके बाद अपने पत्नी नितमा और बेटे विकास मुंडारी के साथ चैन्नई चला गया था. बीते 16 अगस्त 2019 की रात को पुलिस को उसके आने की सूचना मिली. पुलिस को सूचना मिलते ही एक होटल से आरोपी मुंडारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

जमशेदपुर: राजनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने फरार आरोपी के पकड़े जाने की खबर दी. आरोपी पर उसके बेटे की हत्या का आरोप है. थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले 1 जुलाई 2019 की शाम को थाना क्षेत्र के जोनबोनी टोला पुंडीघुटु निवासी कांटे मुंडारी उर्फ बोगदा मुंडारी अपने ही दूसरी पत्नी के बेटे को गांव से बाहर लाकर पत्थर से कुचल कर मार डाला था.

जानकारी देते राजनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह


जिसके बाद दूसरी पत्नी नीतना मुंडारी और बेटा विकास मुंडारी के साथ फरार हो गया. लगभग डेढ़ माह बाद राजनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कांटे मुंडारी उर्फ बोगदा मुंडारी थाना क्षेत्र के एनएच 220 टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित कुजू गांव के एक होटल में बैठकर नाश्ता कर रहा है.


सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और एसआई वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ होटल पहुंचकर कांटे मुंडारी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और आधार कार्ड भी जब्त कर लिया है.

ये भी देखें- रेलवे कॉलोनी को टारगेट बनाकर डकैती करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार, कई राज्यों में भी मचा चुके हैं उत्पात


पूछताछ में कांटे मुंडारी ने बताया की अपनी पत्नी नीतमा मुंडारी और उसका बेटा विकास मुंडारी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी के बेटे आकाश मुंडारी से मारपीट करने के बाद भूरकूली पहाड़ी के पास ले जाकर उसके सिर को बड़े पत्थर से कुचल दिया. जिसके बाद अपने पत्नी नितमा और बेटे विकास मुंडारी के साथ चैन्नई चला गया था. बीते 16 अगस्त 2019 की रात को पुलिस को उसके आने की सूचना मिली. पुलिस को सूचना मिलते ही एक होटल से आरोपी मुंडारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Intro:Body: जमशेदपुर।
राजनगर हत्या मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार।
पुलिस पत्रकार सम्मेलन कर दी जानकारी। राजनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने सम्मेलन में कहा कि विगत 1 जुलाई 2019 की शाम को थाना क्षेत्र के जोनबोनी टोला पुंडीघुटु निवासी कांटे मुंडारी उर्फ़ बोगदा मुंडारी अपने ही दूसरी पत्नी के बेटे को गांव से बाहर लाकर पत्थर से कुचल कर मार डाला।तथा दूसरी पत्नी नीतना मुंडारी बेटा विकास मुंडारी के साथ फरार हो गया। डेढ़ माह बाद राजनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कांटे मुंडारी उर्फ बोगदा मुंडारी थाना क्षेत्र के एनएच 220 टाटा चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित कुजू गांव के साधु होटल मैं बैठ कर नाश्ता कर रहा है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह एस आई वीरेंद्र सिंह अपने पुलिस बल के साथ साधु होटल पहुंचकर कांटे मुंडारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई मोटरसाइकिल उसकी मोबाइल आधार कार्ड आदि को भी जप्त किया है। पुलिस के पूछताछ में कांटे मुंडारी ने बताया की अपनी पत्नी नीतमा मुंडारी पुत्र विकास मुंडारी के साथ मिलकर अपने पिता लोमब्रा मुंडारी के घर जाकर दूसरी पत्नी के पुत्र आकाश मुंडारी को मारपीट कर रस्सी बांध मोटरसाइकिल में लादकर भूरकूली पहाड़ी के समीप लाकर उसके सर में बड़े पत्थर से वार कर कुचल दिया वह अपने पत्नी नितमा व पुत्र विकास मुंडारी के साथ चेन्नई चला गया। 16 अगस्त 2019 की रात्रि में पुलिस को उसके आने की सूचना मिली पुलिस को पुख्ता सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस खोजू स्थित साधु होटल पहुंचकर कांटे मुंडारी को गिरफ्तार कर लिया आज उसे जेल भेज दिया गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.