जमशेदपुर: राजनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने फरार आरोपी के पकड़े जाने की खबर दी. आरोपी पर उसके बेटे की हत्या का आरोप है. थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले 1 जुलाई 2019 की शाम को थाना क्षेत्र के जोनबोनी टोला पुंडीघुटु निवासी कांटे मुंडारी उर्फ बोगदा मुंडारी अपने ही दूसरी पत्नी के बेटे को गांव से बाहर लाकर पत्थर से कुचल कर मार डाला था.
जिसके बाद दूसरी पत्नी नीतना मुंडारी और बेटा विकास मुंडारी के साथ फरार हो गया. लगभग डेढ़ माह बाद राजनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कांटे मुंडारी उर्फ बोगदा मुंडारी थाना क्षेत्र के एनएच 220 टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित कुजू गांव के एक होटल में बैठकर नाश्ता कर रहा है.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और एसआई वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ होटल पहुंचकर कांटे मुंडारी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और आधार कार्ड भी जब्त कर लिया है.
ये भी देखें- रेलवे कॉलोनी को टारगेट बनाकर डकैती करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार, कई राज्यों में भी मचा चुके हैं उत्पात
पूछताछ में कांटे मुंडारी ने बताया की अपनी पत्नी नीतमा मुंडारी और उसका बेटा विकास मुंडारी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी के बेटे आकाश मुंडारी से मारपीट करने के बाद भूरकूली पहाड़ी के पास ले जाकर उसके सिर को बड़े पत्थर से कुचल दिया. जिसके बाद अपने पत्नी नितमा और बेटे विकास मुंडारी के साथ चैन्नई चला गया था. बीते 16 अगस्त 2019 की रात को पुलिस को उसके आने की सूचना मिली. पुलिस को सूचना मिलते ही एक होटल से आरोपी मुंडारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.