जमशेदपुर: जिले में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में जल्द ही एमफिल की पढ़ाई की जाएगी. इसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. यूजीसी की कई गाइडलाइन भी आ चुकी हैं. उक्त जानकारी जमशेदपुर वीमेंस कालेज की प्राचार्या डॉ. शुक्ला महंती ने दी. प्राचार्या कॉलेज में किए जाने वाले सुधार को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत कर रही थी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वह इस कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता कैसे सुधारी जाए, उस पर विशेष ध्यान दे रही हैं. उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों और कालेजों के बच्चों को यह रहता है कि वह ऑनलाइन क्लास कैसे करें तो उन लोगों ने बच्चों के माइंड सेट को बदलने के लिए ऑनलाइन क्लास प्रारंभ की. इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग भी की.
ये भी पढ़ें: झारखंड में एक दिन में कोरोना ने ली 4 लोगों की जान, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2747
डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने बताया कि इस कॉलेज में प्रोफेशनल पढ़ाई हो रही है. उसी के तहत अब एमफिल की भी पढ़ाई यहां पर की जाएगी. उन्होंने कहा कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में कुछ नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा एआईसीटी से बीते 15 जून को एमबीए के लिए एक्सटेंशन मिल गया है जो कॉलेज के लिए काफी खुशी की बात है. B.ed और M.Ed की पढ़ाई की गुणवत्ता को और ठीक किया जाएगा.
विप्रो सहित कई कंपनियां आएंगी कैंपस सिलेक्शन के लिए
उन्होंने कहा कि कई कंपनियों से संपर्क में है और जल्द ही ये कंपनियां ऑनलाइन कैंपस सिलेक्शन की प्रक्रिया शुरू करेंगी. विप्रो कंपनी ने तो रजिस्ट्रेशन कराना भी शुरू कर दिया है. कुछ कंपनियों ने तो लड़कियों का सिलेक्शन भी कर लिया है. सभी कैंपस सिलेक्शन ऑनलाइन होंगे. कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने बताया कि लाॅकडाउन के समय में कई कॉलेज की बच्चियां आत्महत्या जैसा कदम न उठा लें. उसे लेकर काउंसलिंग की जा रही है. रविवार को छोड़कर प्रतिदिन शाम के 3:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक उन बच्चों की काउंसलिंग की जाती है और जरूरत होने पर वह फोन के जरिए सीधे उनकी समस्याएं सुनती हैं.