ETV Bharat / state

जमशेदपुरः सासंद विद्युत वरण महतो ने की भगवान राम की पूजा, कार्यकर्ताओं संग जलाए पटाखे

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:35 PM IST

जमशेदपुर में सासंद विद्युत वरण महतो ने आज अपने आवासीय कार्यालय में भगवान राम की पूजा अर्चना की. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजदू थीं. इस दौरान सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अयोध्या भगवान राम मंदिर के शिलान्यास का सीधा प्रसारण भी देखा.

mp worshiped Lord Rama in Jamshedpur
जमशेदपुर में सासंद विद्युत वरण महतो ने भगवान राम की उतारी आरती

जमशेदपुर: अयोध्या में बनने वाले वाले राम मंदिर के निर्माण के लिए हुए शिलान्यास के अवसर पर जमशेदपुर के सासंद विद्युत वरण महतो ने आज अपने आवासीय कार्यालय में भागवान राम की पूजा अर्चना की. इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. भगवान राम की आरती भी उतारी गई. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के संग पटाखे जलाए. वहीं, सड़कों में आने जाने वाले लोगों को लड्डू भी बांटे. कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अयोध्या भगवान राम मंदिर के शिलान्यास का सीधा प्रसारण भी देखा.

mp worshiped Lord Rama in Jamshedpur
जमशेदपुर में सासंद विद्युत वरण महतो ने भगवान राम की उतारी आरती

ये भी पढ़ें: रांचीः बीजेपी ने मनाया राम मंदिर शिलान्यास का जश्न, सांसद ने लड्डू बांटकर जताई खुशी

इस दौरान सासंद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आज के दिन भारतीय और सनातन धर्म वालों के लिए एक बेहतरीन दिन है. यह हमारे लिए खुशी की बात है. वर्षो पुरानी जनता की मांग पूरी होने जा रही है. उन्होने कहा कि जल्द ही एक भव्य राम मंदिर अयोध्या में राम भक्तों को देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उनके अथक प्रयास से यह सफल हो पाया है.

साढ़े तीन में मंदिर निर्माण पूरा करने का टारगेट

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने अयोध्या में मंदिर निर्माण का साढ़े तीन साल में हर हाल में बनाने का टारगेट रखा है. ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए लार्सन एंड टूब्रो कंपनी को काम सौंपा है. हालांकि, ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए 32 महीने के अंदर का वक्त दे रखा है ताकि अगर कुछ थोड़ा बहुत काम रह जाए तो उसे बाकी समय में पूर कर लिया जाए. राममंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने भूमि पूजन के बाद साढ़े तीन साल का लक्ष्य रखा है. शुरुआती डेढ़ साल में मंदिर का भूमि तल पर निर्माण कार्य को पूरा करने का वक्त तय किया है. इसके बाद अगले दो वर्ष में उपर के दोनों तलों पर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इस तरह से साढ़े तीन साल में मंदिर के शिखर तक के काम को पूरा कर लेना है.

जमशेदपुर: अयोध्या में बनने वाले वाले राम मंदिर के निर्माण के लिए हुए शिलान्यास के अवसर पर जमशेदपुर के सासंद विद्युत वरण महतो ने आज अपने आवासीय कार्यालय में भागवान राम की पूजा अर्चना की. इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. भगवान राम की आरती भी उतारी गई. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के संग पटाखे जलाए. वहीं, सड़कों में आने जाने वाले लोगों को लड्डू भी बांटे. कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अयोध्या भगवान राम मंदिर के शिलान्यास का सीधा प्रसारण भी देखा.

mp worshiped Lord Rama in Jamshedpur
जमशेदपुर में सासंद विद्युत वरण महतो ने भगवान राम की उतारी आरती

ये भी पढ़ें: रांचीः बीजेपी ने मनाया राम मंदिर शिलान्यास का जश्न, सांसद ने लड्डू बांटकर जताई खुशी

इस दौरान सासंद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आज के दिन भारतीय और सनातन धर्म वालों के लिए एक बेहतरीन दिन है. यह हमारे लिए खुशी की बात है. वर्षो पुरानी जनता की मांग पूरी होने जा रही है. उन्होने कहा कि जल्द ही एक भव्य राम मंदिर अयोध्या में राम भक्तों को देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उनके अथक प्रयास से यह सफल हो पाया है.

साढ़े तीन में मंदिर निर्माण पूरा करने का टारगेट

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने अयोध्या में मंदिर निर्माण का साढ़े तीन साल में हर हाल में बनाने का टारगेट रखा है. ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए लार्सन एंड टूब्रो कंपनी को काम सौंपा है. हालांकि, ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए 32 महीने के अंदर का वक्त दे रखा है ताकि अगर कुछ थोड़ा बहुत काम रह जाए तो उसे बाकी समय में पूर कर लिया जाए. राममंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने भूमि पूजन के बाद साढ़े तीन साल का लक्ष्य रखा है. शुरुआती डेढ़ साल में मंदिर का भूमि तल पर निर्माण कार्य को पूरा करने का वक्त तय किया है. इसके बाद अगले दो वर्ष में उपर के दोनों तलों पर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इस तरह से साढ़े तीन साल में मंदिर के शिखर तक के काम को पूरा कर लेना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.