जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो टाटानगर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पहुंचे और रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर टाटानगर से होने वाली आरक्षित टिकटों की जानकरी ली. इस दौरान उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अधिक ट्रेनों की सुविधा क्यों नहीं है, इस बारे में बताया.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों का ठहराव
सांसद विद्युत वरण महतो टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित आरक्षण केंद्र का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से आरक्षित टिकट के स्टेटस की जानकारी ली. लॉकडाउन होने के लंबे समय बाद भारत सरकार के रेल मंत्रालय की ओर से सौ जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही है. जिसके तहत टाटानगर से होकर लंबी दूरी वाली चार ट्रेन गुजरेगी. इस दौरान टाटानगर स्टेशन में चारों ट्रेन का ठहराव होगा, जबकि दानापुर के लिये एक ट्रेन टाटानगर से खुलेगी.
ये भी पढ़ें-रांचीः अग्निशमन मुख्यालय में लगी आग, कॉन्फ्रेंस रूम को नुकसान, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
ट्रेनों में मिलने वाली सुविधा
1 जून से पूर्व निर्धारित समय से चलने वाली ट्रेनों में सफर के लिए ई-टिकट के अलावा अब रेल मंत्रालय ने आरक्षण केंद्र से एक काउंटर के जरिये आरक्षित टिकट देने की घोषणा की है. टाटानगर स्टेशन में आरक्षण केंद्र में शुक्रवार के दिन आरक्षण केंद्र खोला गया. जहां यात्रियों ने आरक्षित टिकट लिए हैं. इसी को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने आरक्षित टिकट लेने आये यात्रियों से मुलाकात की और ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी.
टाटानगर स्टेशन की अलग पहचान
सांसद ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में टाटानगर स्टेशन की अलग पहचान है. जमशेदपुर के अलावा आसपास जिला से भी यात्री यहां से ट्रेन पकड़ते हैं. वर्तमान में कोविड-19 के माहौल में जमशेदपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर कम होने के कारण टाटानगर को ज्यादा ट्रेनों की सुविधा नहीं मिल पाई है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से व्यवस्था बढ़ाये जाने पर बातचीत हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे के चेयरमैन से भी उनकी वार्ता हुई है. जमशेदपुर में बढ़ते डिमांड को देखते हुए टाटानगर में और ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा.