ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सांसद संजय सेठ ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां - झारखंड में भाजपा की वर्चुअल रैली

झारखंड में वर्चुअल रैली का दौर चल रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को सांसद संजय सेठ ने जमशेदपुर महानगर अंतर्गत पोटका विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

MP sanjay seth
सांसद संजय सेठ
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:36 AM IST

जमशेदपुर: रांची सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को जमशेदपुर महानगर अंतर्गत पोटका विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. इस रैली में पोटका समेत जमशेदपुर महानगर के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद संजय सेठ ने मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष की उपलब्धि को कार्यकर्ताओं के बीच रखा.

उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले 72 वर्षों में उत्पन्न हुईं समस्याओं को 72 महीने में जड़ से खत्म किया गया, जिसके कारण आज भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा है. बीजेपी ने अपने संकल्प को सिद्ध कर करोंड़ो भारतवासियों की आस्था और विश्वास को और मजबूत किया है. भारत की आंतरिक और सीमा सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत हुई है.

दिल्ली में ऐसी सरकार है जो गोली का जवाब गोली से देना जानती है. उन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती से हो रहे जनता की परेशानियों का जिक्र करते हुए, इसे राज्य सरकार की विफलता बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार के दौरान 22 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति होती थी लेकिन महागठबंधन की सरकार बनते ही बिजली की आंख मिचौली प्रारंभ हो गयी है. अब तो आलम यह है कि सप्ताह के सात दिन जैसे बिजली भी दिन के 7 घंटे मिलती है.

इसे भी पढे़ं:- शहीदों की याद में कांग्रेस ने मनाया सलाम दिवस, एक घंटे का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

राज्य में बढ़ रहे अपराध और बदहाल स्वास्थ्य सुविधा जनता को लॉकडाउन में प्रताड़ित कर रहे हैं. झारखंड के हर कोने में आपराधिक घटनाओं की जानकारी मिलती है. महागठबंधन सरकार को राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था बहाल करने की दिशा में कार्य करने चाहिए. साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों को राज्य में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करनी चाहिए.

इस दौरान जमशेदपुर जिला कार्यालय से जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, डिजिटल प्रभारी अमरजीत सिंह राजा, वर्चुअल प्रभारी प्रभाकर प्रसाद, हलधर नारायण साह, चंद्रशेखर गुप्ता, अनमोल वर्मा, संजीव भगत, संजय सिंह, दिलीप पांडा, संदीप शर्मा, संतोष भंज, मधु नायक आदि शामिल थे.

जमशेदपुर: रांची सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को जमशेदपुर महानगर अंतर्गत पोटका विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. इस रैली में पोटका समेत जमशेदपुर महानगर के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद संजय सेठ ने मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष की उपलब्धि को कार्यकर्ताओं के बीच रखा.

उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले 72 वर्षों में उत्पन्न हुईं समस्याओं को 72 महीने में जड़ से खत्म किया गया, जिसके कारण आज भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा है. बीजेपी ने अपने संकल्प को सिद्ध कर करोंड़ो भारतवासियों की आस्था और विश्वास को और मजबूत किया है. भारत की आंतरिक और सीमा सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत हुई है.

दिल्ली में ऐसी सरकार है जो गोली का जवाब गोली से देना जानती है. उन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती से हो रहे जनता की परेशानियों का जिक्र करते हुए, इसे राज्य सरकार की विफलता बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार के दौरान 22 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति होती थी लेकिन महागठबंधन की सरकार बनते ही बिजली की आंख मिचौली प्रारंभ हो गयी है. अब तो आलम यह है कि सप्ताह के सात दिन जैसे बिजली भी दिन के 7 घंटे मिलती है.

इसे भी पढे़ं:- शहीदों की याद में कांग्रेस ने मनाया सलाम दिवस, एक घंटे का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

राज्य में बढ़ रहे अपराध और बदहाल स्वास्थ्य सुविधा जनता को लॉकडाउन में प्रताड़ित कर रहे हैं. झारखंड के हर कोने में आपराधिक घटनाओं की जानकारी मिलती है. महागठबंधन सरकार को राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था बहाल करने की दिशा में कार्य करने चाहिए. साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों को राज्य में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करनी चाहिए.

इस दौरान जमशेदपुर जिला कार्यालय से जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, डिजिटल प्रभारी अमरजीत सिंह राजा, वर्चुअल प्रभारी प्रभाकर प्रसाद, हलधर नारायण साह, चंद्रशेखर गुप्ता, अनमोल वर्मा, संजीव भगत, संजय सिंह, दिलीप पांडा, संदीप शर्मा, संतोष भंज, मधु नायक आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.