ETV Bharat / state

जमशेदपुर पहुंचे सांसद दीपक प्रकाश, झारखंड सरकार पर जमकर बोला हमला - बीजेपी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश सोमवार को अपने एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला कृषि कानून के फायदे से लोगों को अवगत कराया.

MP Deepak Prakash reached Jamshedpur for one day program
एक दिवसीय कार्यक्रम को ले जमशेदपुर पहुंचे सांसद दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:55 PM IST

जमशेदपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के प्रस्तावित एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत सोमवार को लौहनगरी में पहुंचे. जमशेदपुर आगमन पर विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

कार्य समिति की ली बैठक

कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सरकार की उदासीनता और शिथिलता से जनता समस्याओं के मकड़जाल में फंस रही है. झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बने एक साल बीतने को है, लेकिन हेमंत सरकार के पास अपनी उपलब्धि बताने को एक कार्य तक नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आक्रोशित है. भाजपा कार्यकर्ता विकास विरोधी और भ्रष्टाचार युक्त हेमंत सरकार के विफलताओं को बेनकाब करने को तैयार है.

राज्य में यूरिया की हो रही कालाबाजारीः दीपक प्रकाश

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता, किसानों की कर्ज माफी जैसे बड़े वादे कर सत्ता में आई झामुमो ने प्रदेश की जनता के साथ छल किया है. राज्य में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. उग्रवाद फिर से पैर पसारने लगा है. उन्होंने मंडल अध्यक्षों को 10 दिसंबर तक कमिटी गठन करने और शक्ति केंद्र की घोषणा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता सरकार की विफलताओं को जनता के बीच ले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी विधायक दल के नेता हैं और रहेंगे, सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे स्पीकर: दीपक प्रकाश

भाजपा नहीं है कोई साधारण दल

वहीं, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा साधारण दल नहीं है. इसका मिशन सांस्कृतिक और राष्ट्रवाद है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से जम्मू कश्मीर में धारा 370, 35ए समाप्त होने से एक परिवार का आतंक खत्म हुआ है. उसी प्रकार नई कृषि नीति से देश के किसानों को जड़ जमा चुके बिचौलियों के जाल से आजादी मिलेगी. किसान कानून पर उन्होंने कहा कि देश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से लाया गया है. नई कृषि नीति में किसान को अपने उत्पाद को अपने मनपसंद स्थानों पर बेचने का विकल्प मिला है.

हेमंत सरकार किसानों के नाम पर कर रही राजनीति

किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर सभी मोदी विरोधी एकजुट हैं. देश को कमजोर करने में बाहरी शक्तियां जोर लगा रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है. हेमंत सरकार किसानों के नाम पर राजनीति कर हितैषी बनने का ढोंग कर रही है, लेकिन सत्ता में आते ही राज्य के 22 लाख किसानों को सशक्त बनाने वाली मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना बंद कर दी. बीते साल में हेमंत सरकार की उपलब्धि ध्वस्त कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, बढ़ते बलात्कार, बेरोजगारी है. प्रदेश की जनता एक साल के शासन में खुदको ठगा महसूस कर रही है.

जमशेदपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के प्रस्तावित एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत सोमवार को लौहनगरी में पहुंचे. जमशेदपुर आगमन पर विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

कार्य समिति की ली बैठक

कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सरकार की उदासीनता और शिथिलता से जनता समस्याओं के मकड़जाल में फंस रही है. झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बने एक साल बीतने को है, लेकिन हेमंत सरकार के पास अपनी उपलब्धि बताने को एक कार्य तक नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आक्रोशित है. भाजपा कार्यकर्ता विकास विरोधी और भ्रष्टाचार युक्त हेमंत सरकार के विफलताओं को बेनकाब करने को तैयार है.

राज्य में यूरिया की हो रही कालाबाजारीः दीपक प्रकाश

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता, किसानों की कर्ज माफी जैसे बड़े वादे कर सत्ता में आई झामुमो ने प्रदेश की जनता के साथ छल किया है. राज्य में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. उग्रवाद फिर से पैर पसारने लगा है. उन्होंने मंडल अध्यक्षों को 10 दिसंबर तक कमिटी गठन करने और शक्ति केंद्र की घोषणा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता सरकार की विफलताओं को जनता के बीच ले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी विधायक दल के नेता हैं और रहेंगे, सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे स्पीकर: दीपक प्रकाश

भाजपा नहीं है कोई साधारण दल

वहीं, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा साधारण दल नहीं है. इसका मिशन सांस्कृतिक और राष्ट्रवाद है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से जम्मू कश्मीर में धारा 370, 35ए समाप्त होने से एक परिवार का आतंक खत्म हुआ है. उसी प्रकार नई कृषि नीति से देश के किसानों को जड़ जमा चुके बिचौलियों के जाल से आजादी मिलेगी. किसान कानून पर उन्होंने कहा कि देश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से लाया गया है. नई कृषि नीति में किसान को अपने उत्पाद को अपने मनपसंद स्थानों पर बेचने का विकल्प मिला है.

हेमंत सरकार किसानों के नाम पर कर रही राजनीति

किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर सभी मोदी विरोधी एकजुट हैं. देश को कमजोर करने में बाहरी शक्तियां जोर लगा रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है. हेमंत सरकार किसानों के नाम पर राजनीति कर हितैषी बनने का ढोंग कर रही है, लेकिन सत्ता में आते ही राज्य के 22 लाख किसानों को सशक्त बनाने वाली मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना बंद कर दी. बीते साल में हेमंत सरकार की उपलब्धि ध्वस्त कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, बढ़ते बलात्कार, बेरोजगारी है. प्रदेश की जनता एक साल के शासन में खुदको ठगा महसूस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.