जमशेदपुर: सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति सरकारी स्कूलों में नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाने की तैयारी में है. सभी स्कूलों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी को प्रमुखता से पढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा गया है. समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि जिला प्रशासन ने उन्हें 247 सरकारी स्कूलों का लिस्ट दिया गया था, जिनमें 30 में पढ़ाने के लिए वह तैयार है, लेकिन उन्हें अब तक अनुमति पत्र नहीं मिला है.
केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुए बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए जिला के पदाधिकारियों से अनुमति मांगा है. आपको बता दें कि इसे लेकर पहले पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक हुई थी, जिसमें सरकारी स्कूलों में नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए सहमति बनी थी. जिला प्रशासन ने 247 सरकारी स्कूलों का लिस्ट समिति को सौंप दिया है. समिति के सदस्य 30 सरकारी स्कूलों में निशुल्क पढ़ाने के लिए तैयार है, लेकिन उन्हें अनुमति पत्र नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः अमीत महतो हत्या मामले में चार को आजीवन कारावास की सजा
केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि सरकारी स्कूल के सिलेबस से नैतिक शिक्षा खत्म हो गया है, महापुरुषों की जीवनी समाप्त हो गई है. ऐसे में बच्चों में संस्कार में कमी आई है, उनमें नैतिक शिक्षा और संस्कृति का पाठ पढ़ाने के लिए समिति तैयार है. उन्होंने बताया कि समिति वर्तमान में गुरु और शिष्य के बीच सम्मान में आई कमी को दूर करने के लिए शिक्षकों के साथ भी बैठक कर उन्हें समझाने का प्रयास करेगी, सभी स्कूलों में अंग्रेजी प्रमुखता से पढ़ाई जा रही है और यही वजह है कि बच्चों में संस्कार में कमी आ रही है.
आपको बता दें कि सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति में कुल 19000 सदस्य हैं, जिनमें प्रति थाना क्षेत्र में एक हजार के लगभग सदस्य हैं, जो आए दिन समाज में सामाजिक कार्य करते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हैं.