जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल मनीष रंजन की अध्यक्षता में दलमा वन्य आश्रयणी के लिए निगरानी समिति और जोनल मास्टर प्लान बनाने को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में दलमा वन्य आश्रयणी में पर्यटन की संभावनाओं, वन्य जीवों की रक्षा और वन्य आश्रयणी क्षेत्र में रह रहे जीव-जंतुओं के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई.
इस दौरान कोल्हान प्रमंडल की ओर से निर्देशित किया गया कि हाई कोर्ट में दलमा वन्य आश्रयणी से जुड़े जितने केस पेंडिग हैं, इसका प्रतिवेदन अधतन कर लें. बैठक में डिमना लेक, चांडिल लेक और दलमा वन क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं पर विमर्श की गई. प्रमंडल की ओर से निर्देशित किया गया है कि इस संबंध में क्या-क्या किया जा सकता है. इसकी व्यापक रूपरेखा बना लें.
ये भी पढ़ें-भारत बंद के समर्थन में रेलवे के रनिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, रांची रेल मंडल में नहीं दिखा असर
आयुक्त मनीष रंजन ने कहा कि वन्य जीव की हत्या किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए. यह कानूनी अपराध है. इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के ग्राम प्रधान और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें इस संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए. वन्य जीव की उपयोगिता के प्रति जागरूकता हेतु पोस्टर-बैनर के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा में शॉर्ट फिल्म के प्रसारण का निर्णय लिया गया, जिससे लोगों में वन्य जीव के संरक्षण का भाव रहे.