जमशेदपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर मोदी आहार की कोल्हान स्तरीय टीम ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. भाजपा के महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के साथ चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर में लॉकडाउन के बीच उभरे भूख संकट में पार्टी की ओर से किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया.
भाजपाइयों ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जरूरतमंदों तक मोदी आहार पकैट और राशन का वितरण कर रहे हैं. वहीं, जमशेदपुर में डेली फीडिंग के संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों और राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपायुक्त से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर छिड़काव की मांग की है.
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए बताया कि टाटा प्रबंधन से बस्ती समेत अन्य क्षेत्रों में सैनिटाइजर छिड़काव संबंधी चर्चा हुई है. जल्द ही सभी बस्तियों में सैनिटाइजर छिड़काव कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ किए जाएंगे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन का सहयोग लेकर सेवा कार्य करने की बात कही. कार्यकर्ता जिला प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर बेहतर तरीके से सेवा कार्य कर सकेंगे.
ये भी देखें- पूर्व सीएम रघुवर दास ने सरकार से की मांग, दुग्ध उत्पादकों की समस्या का जल्द हो निदान
इस दौरान जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष नंद जी प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद सिंह और पवन अग्रवाल मौजूद थे.