जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें आम लोगों को आगजनी की घटना से निपटने को लेकर जानकारी दी गई. टाटानगर रेलवे के एआरएम ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि आगजनी की घटना कम हो सकें.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः मिठाई दुकानों में छापेमारी से दुकानदार परेशान, कहा- सार्वजनिक करें रिपोर्ट
लोगों को बताया गया आग पर काबू पाने के उपाय
बढ़ती गर्मी को देखते हुए रेल प्रशासन ने आगजनी से निपटने की तैयारी में जुट गया हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल में आगजनी से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है. माॅक ड्रिल के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों और सिविल डिफेंस के लोगों को जानकारी दी जा रही है, ताकि आग लगने पर तत्काल मौजूद संसाधन से कैसे काबू पाया जा सकता हैं. माॅक ड्रिल के दौरान रेलवे अधिकारी व कर्मचारी, फायर सर्विस के कर्मचारी और सिविल डिफेंस के लोग मौजूद थे.
सुरक्षा को देखते हुए लोगों को किया जा रहा जागरूक
टाटानगर रेलवे स्टेशन के एरिया मैनेजर बिनोद कुमार ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल अभियान चलाया जा रहा हैं. माॅक ड्रिल के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि आगजनी होने पर तत्काल उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है.