जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिरसानगर जोन नंबर 7 क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने 2007 में बनवाए गए 10 सीटर शौचालय की खराब स्थिति का भी मुआयना किया.
ये भी पढ़ें-बड़कागांव एनटीपीसी के सेफ्टी मैनेजर के रिश्वत मांगने के मामले में सुनवाई, सिविल कोर्ट ने याचिका किया खारिज
विधायक राय ने लोगों को भरोस दिलाया किया कि क्षेत्र के नाले के दोनों किनारे पर गार्डवाल बनवाया जाएगा. जनता की मांग के अनुरूप हरि मंदिर के सौंदर्यीकरण और क्षेत्र में एक विवाह हॉल बनवाने का भी भरोसा दिलाया. जनसंपर्क के प्रारंभ में विधायक सरयू राय का जनता ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.
इस कार्यक्रम में जिला संयोजक राम राम शर्मा, विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, कोल्हान संयोजक संजीव आचार्य, जन सुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह ,बिरसा नगर मंडल संयोजक एम चंद्रशेखर राव, बिरसा नगर मंडल महिला मोर्चा संयोजिका नंदिता गाग्राई, राजेन्द्र सिंह, शंकर कर्मकार, सुधीर लोहार ,खोकन गोराई ,काशीनाथ प्रधान, जीतेन्द्र कुमार, लाखोमोनी लोहार आदि मौजूद रहे.