ETV Bharat / state

जानें सरयू राय ने किसके लिए कहा, संतुलित मस्तिष्क वाला शख्स तीसरा पुल बनाकर मानगो का ट्रैफिक बोझ कम करने की नहीं सोच सकता - मानगो चौराहे पर डिमना रोड की ओर फ्लाईओवर

अपनी टिप्पणी के कारण सुर्खियों में रहने वाले जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने अब एक मंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने मंत्री के मानगो को जाम मुक्त करने के लिए तीसरा पुल बनवाने की टिप्पणी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. विधायक सरयू राय ने कहा कि संतुलित मस्तिष्क वाला शख्स तीसरा पुल बनाकर मानगो का ट्रैफिक बोझ कम करने की नहीं सोच सकता. जानिये सरयू राय ने किस पर की यह टिप्पणी की.

MLA Saryu Rai
विधायक सरयू राय
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 7:35 PM IST

जमशेदपुरः सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा मानगो में स्वर्णरेखा नदी पर तीसरे पुल के निर्माण पर बयान देने का मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है. इसको लेकर जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले को लेकर एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी की है. इसमें कहा है कि मानगो को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के नाम पर साकची और मानगो के बीच तीसरा पुल बनाना तकनीकी, वित्तीय और यातायात के दृष्टिकोण से अव्यावहारिक है. यहां तीसरा पुल बनाने की योजना, न तो टाटा स्टील की है और न ही झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग ने इसके बारे में कोई निर्णय लिया है. यदि किसी अभियंता ने या किसी अधिकारी ने इसके लिए सर्वेक्षण आरंभ किया है, मिट्टी जांच का नमूना लिया है और टाटा स्टील से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की है तो उसका तकनीकी ज्ञान और प्रशासनिक अनुभव संदेहास्पद है और प्रश्न चिन्ह के घेरे में है. ऐसा कोई भी निर्णय निहित स्वार्थ प्रेरित राजनीतिक सोच का नमूना तो हो सकता है, पर तकनीकी एवं वित्तीय दृष्टिकोण से उपयुक्त एवं व्यावहारिक नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें-मानगो को मंत्री की सौगातः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया 183 विकास योजनाओं का शिलान्यास

मानगो को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना है तो इसका प्रस्ताव मैंने सरकार को काफी पहले दिया था और गत विधानसभा सत्र में इसको लेकर मैंने सवाल भी पछा था. जाम से निजात के लिए चार उपाय किए जा सकते हैं.
1. सरकार अन्ना चौक से गोविन्दपुर होते हुए फ्लाईओवर और सड़क बनाने का रूका हुआ काम पुनः आरम्भ करे.
2. सरकार या टाटा स्टील लिट्टी चौक से डीपीएस होते हुए एनएच-33 तक स्वर्णरेखा पर पुल और सड़क बनाए.
3. सरकार या टाटा स्टील जमशेदपुर सर्किट हाउस के सामने नदी पर पुल बनाकर ओल्ड पुरूलिया रोड से जोड़े.
4. सरकार या टाटा स्टील मानगो के पुराने और पतले पुल को तोड़कर वहां एक चौड़ा पुल बनाए .


विधायक सरयू राय ने कहा कि सामान्य बुद्धिमत्ता वाला व्यक्ति भी यह परिकल्पना आसानी से कर सकता है कि मानगो और साकची के बीच पूर्व से बने हुए दो पुलों के बगल में तीसरा पुल बना देने से मानगो की ट्रैफिक समस्या में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी. वहीं तीसरा या चौथा, पांचवां पुल बनाने के बाद भी इन पुलों का ट्रैफिक एक ओर मानगो चौक पर और दूसरी ओर साकची के बड़ा गोलंबर पर इकट्ठा होकर जाम लगाएगा.


विधायक सरयू राय ने कहा कि जाम से मुक्ति का एक विकल्प यह हो सकता है कि मानगो चौराहे पर डिमना रोड की ओर फ्लाईओवर बना दिया जाय. साथ ही दूसरा फ्लाई ओवर मानगो पुल के साकची वाले छोर पर स्थित बड़ा गोलचक्कर के ऊपर बना दिया जाय और मानगो बस स्टैंड का स्वरूप भी तदनुकुल बदला जाय.

विधायक सरयू राय ने कहा कि यदि तीसरा पुल बनाने का ही राजनीतिक हठ है तो मेरी सलाह है कि वे यह हठ छोड़ें, नहीं तो जगहंसाई होगी. राज्य की बदनामी अलग से होगी और पैसे की बर्बादी भी होगी. पुराना पतला वाला पुल तोड़कर उसकी जगह चौड़ा नया पुल बनाकर भी ऐसे राजनीतिक हठ की आत्मतुष्टि की जा सकती है. परंतु कोई संतुलित मस्तिष्क यहां तीसरा पुल बनाकर मानगो का ट्रैफिक बोझ कम करने के बारे में नहीं सोच सकता और ऊपर वाला तो कभी भी ऐसी विकृत सोच की हिमायत कर ही नहीं सकता.

जमशेदपुरः सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा मानगो में स्वर्णरेखा नदी पर तीसरे पुल के निर्माण पर बयान देने का मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है. इसको लेकर जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले को लेकर एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी की है. इसमें कहा है कि मानगो को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के नाम पर साकची और मानगो के बीच तीसरा पुल बनाना तकनीकी, वित्तीय और यातायात के दृष्टिकोण से अव्यावहारिक है. यहां तीसरा पुल बनाने की योजना, न तो टाटा स्टील की है और न ही झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग ने इसके बारे में कोई निर्णय लिया है. यदि किसी अभियंता ने या किसी अधिकारी ने इसके लिए सर्वेक्षण आरंभ किया है, मिट्टी जांच का नमूना लिया है और टाटा स्टील से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की है तो उसका तकनीकी ज्ञान और प्रशासनिक अनुभव संदेहास्पद है और प्रश्न चिन्ह के घेरे में है. ऐसा कोई भी निर्णय निहित स्वार्थ प्रेरित राजनीतिक सोच का नमूना तो हो सकता है, पर तकनीकी एवं वित्तीय दृष्टिकोण से उपयुक्त एवं व्यावहारिक नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें-मानगो को मंत्री की सौगातः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया 183 विकास योजनाओं का शिलान्यास

मानगो को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना है तो इसका प्रस्ताव मैंने सरकार को काफी पहले दिया था और गत विधानसभा सत्र में इसको लेकर मैंने सवाल भी पछा था. जाम से निजात के लिए चार उपाय किए जा सकते हैं.
1. सरकार अन्ना चौक से गोविन्दपुर होते हुए फ्लाईओवर और सड़क बनाने का रूका हुआ काम पुनः आरम्भ करे.
2. सरकार या टाटा स्टील लिट्टी चौक से डीपीएस होते हुए एनएच-33 तक स्वर्णरेखा पर पुल और सड़क बनाए.
3. सरकार या टाटा स्टील जमशेदपुर सर्किट हाउस के सामने नदी पर पुल बनाकर ओल्ड पुरूलिया रोड से जोड़े.
4. सरकार या टाटा स्टील मानगो के पुराने और पतले पुल को तोड़कर वहां एक चौड़ा पुल बनाए .


विधायक सरयू राय ने कहा कि सामान्य बुद्धिमत्ता वाला व्यक्ति भी यह परिकल्पना आसानी से कर सकता है कि मानगो और साकची के बीच पूर्व से बने हुए दो पुलों के बगल में तीसरा पुल बना देने से मानगो की ट्रैफिक समस्या में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी. वहीं तीसरा या चौथा, पांचवां पुल बनाने के बाद भी इन पुलों का ट्रैफिक एक ओर मानगो चौक पर और दूसरी ओर साकची के बड़ा गोलंबर पर इकट्ठा होकर जाम लगाएगा.


विधायक सरयू राय ने कहा कि जाम से मुक्ति का एक विकल्प यह हो सकता है कि मानगो चौराहे पर डिमना रोड की ओर फ्लाईओवर बना दिया जाय. साथ ही दूसरा फ्लाई ओवर मानगो पुल के साकची वाले छोर पर स्थित बड़ा गोलचक्कर के ऊपर बना दिया जाय और मानगो बस स्टैंड का स्वरूप भी तदनुकुल बदला जाय.

विधायक सरयू राय ने कहा कि यदि तीसरा पुल बनाने का ही राजनीतिक हठ है तो मेरी सलाह है कि वे यह हठ छोड़ें, नहीं तो जगहंसाई होगी. राज्य की बदनामी अलग से होगी और पैसे की बर्बादी भी होगी. पुराना पतला वाला पुल तोड़कर उसकी जगह चौड़ा नया पुल बनाकर भी ऐसे राजनीतिक हठ की आत्मतुष्टि की जा सकती है. परंतु कोई संतुलित मस्तिष्क यहां तीसरा पुल बनाकर मानगो का ट्रैफिक बोझ कम करने के बारे में नहीं सोच सकता और ऊपर वाला तो कभी भी ऐसी विकृत सोच की हिमायत कर ही नहीं सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.