ETV Bharat / state

विधायक सरयू राय ने की अपने विधायक निधि से हो रहे कार्यों की समीक्षा, जेएनएसी के पदाधिकारियों को गुणवक्ता को लेकर दिए निर्देश - Jharkhand news

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधी से हो रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.

MLA Saryu Rai reviewed works
MLA Saryu Rai
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 7:37 PM IST

जमशेदपुर: सरयू राय ने शनिवार को अपनी विधायक निधि से क्रियान्वित होने वाली विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शीघ्रातिशीघ्र अब तक अनुशंसित योजनाओं का जल्द पूरा करें. इसके साथ ही गुणवत्ता में कोई कमी नहीं रखें. इस दौरान कई जगह हो रहे विकासत्मक कार्य ठीक से नहीं होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें: Jamshedpur News: विधायक सरयू राय ने जल जमाव प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, जेएनएसी और जुस्को के अधिकारियों को नालों की सफाई कराने का निर्देश

तीन वर्षों मे 211 योजनाएं धरातल पर 60 योजनाएं अनुशंसित: विधायक सरयू राय ने बताया कि विधायक बनने के बाद से अब तक 3 वर्षों में विभिन्न प्रकार की कुल 211 योजनाएं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पूरी की गयी हैं. जिनपर 12 करोड़ 32 लाख रु. की राशि खर्च हुई है. फिलहाल 60 योजनाएं जिला प्रशासन के पास अनुशंसित हैं, जिसकी स्वीकृति मिलने पर पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इन योजनाओं में नगर विकास विभाग की जिला योजनाएं शामिल नहीं हैं. जिला योजनाओं की समीक्षा वे जमशेदपुर अक्षेस के साथ सोमवार को करेंगे.
उनके विधायक निधि के कार्य को उपविकास आयुक्त एजेंसी न करा कर जेएनएसी से कराएं.

सरयू राय ने विधायक निधि से क्रियान्वित होने वाली योजनाओं के संबंध में विधिसम्मत क्रियान्वयन करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि विधायक के रूप में वे योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त को अनुशंसा करते हैं और उप विकास आयुक्त चयनित एजेंसी के माध्यम से इनका क्रियान्वयन कराते हैं. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह जमशेदपुर अक्षेस के अधीन है, इसलिए उनके आग्रह पर अधिकांश योजनाएं जमशेदपुर अक्षेस द्वारा क्रियान्वित की जाती हैं. ऐसा आग्रह करने के पीछे उद्देश्य यही है कि विधायक निधि और जिला योजना के क्रियान्वयन में समन्वय स्थापित हो सके और अधिक से अधिक कार्य कराया जा सके.

योजनाओ को जल्द पूरा करने के निर्देश: विधायक निधि की योजना और नगर विकास विभाग की जिला योजना के साथ ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की योजनाएं भी स्वीकृत हो गयी हैं, जिसका क्रियान्वयन शीघ्र आरंभ होगा. उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को और अधिक क्षमता और कुशलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिए हैं और कहा है कि इस बारे में उप विकास आयुक्त से भी बात करेंगे.

जमशेदपुर: सरयू राय ने शनिवार को अपनी विधायक निधि से क्रियान्वित होने वाली विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शीघ्रातिशीघ्र अब तक अनुशंसित योजनाओं का जल्द पूरा करें. इसके साथ ही गुणवत्ता में कोई कमी नहीं रखें. इस दौरान कई जगह हो रहे विकासत्मक कार्य ठीक से नहीं होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें: Jamshedpur News: विधायक सरयू राय ने जल जमाव प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, जेएनएसी और जुस्को के अधिकारियों को नालों की सफाई कराने का निर्देश

तीन वर्षों मे 211 योजनाएं धरातल पर 60 योजनाएं अनुशंसित: विधायक सरयू राय ने बताया कि विधायक बनने के बाद से अब तक 3 वर्षों में विभिन्न प्रकार की कुल 211 योजनाएं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पूरी की गयी हैं. जिनपर 12 करोड़ 32 लाख रु. की राशि खर्च हुई है. फिलहाल 60 योजनाएं जिला प्रशासन के पास अनुशंसित हैं, जिसकी स्वीकृति मिलने पर पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इन योजनाओं में नगर विकास विभाग की जिला योजनाएं शामिल नहीं हैं. जिला योजनाओं की समीक्षा वे जमशेदपुर अक्षेस के साथ सोमवार को करेंगे.
उनके विधायक निधि के कार्य को उपविकास आयुक्त एजेंसी न करा कर जेएनएसी से कराएं.

सरयू राय ने विधायक निधि से क्रियान्वित होने वाली योजनाओं के संबंध में विधिसम्मत क्रियान्वयन करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि विधायक के रूप में वे योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त को अनुशंसा करते हैं और उप विकास आयुक्त चयनित एजेंसी के माध्यम से इनका क्रियान्वयन कराते हैं. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह जमशेदपुर अक्षेस के अधीन है, इसलिए उनके आग्रह पर अधिकांश योजनाएं जमशेदपुर अक्षेस द्वारा क्रियान्वित की जाती हैं. ऐसा आग्रह करने के पीछे उद्देश्य यही है कि विधायक निधि और जिला योजना के क्रियान्वयन में समन्वय स्थापित हो सके और अधिक से अधिक कार्य कराया जा सके.

योजनाओ को जल्द पूरा करने के निर्देश: विधायक निधि की योजना और नगर विकास विभाग की जिला योजना के साथ ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की योजनाएं भी स्वीकृत हो गयी हैं, जिसका क्रियान्वयन शीघ्र आरंभ होगा. उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को और अधिक क्षमता और कुशलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिए हैं और कहा है कि इस बारे में उप विकास आयुक्त से भी बात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.