ETV Bharat / state

जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों में टीएसयूआईएल से हो विद्युत आपूर्तिः सरयू राय

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 7:05 PM IST

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने टीएसयूआईएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज से मुलाकात (MLA Saryu Rai Met TSUIL MD) की. इस दौरान उन्होंने लंबित जन-सुविधा परियोजनाओं पर शीघ्र कार्य आरंभ करने की मांग की.

MLA Saryu Rai
MLA Saryu Rai

जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएल) के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक ऋतुराज से मुलाकात की. इस मौके पर कंपनी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक ने लंबित जन-सुविधा परियोजनाओं पर शीघ्र कार्य आरंभ करने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने गैर कंपनी इलाकों में जुस्को से बिजली देने की भी मांग (TSUIL Provide Electricity in Non Company Area) की. साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों की जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने, सड़क, साफ-सफाई जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने पर भी जोर दिया.


ये भी पढे़ं-विधायक सरयू राय का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में हेमंत सोरेन सरकार रघुवर सरकार का एक्सटेंशन

टीएसयूआईएल से बिजली देने की व्यवस्था होः इस सबंध में विधायक सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर के गैर-कंपनी इलाकों में जिस समय झारखंड सरकार की कंपनी जेबीभीएनएल से कम बिजली मिलती है, लोड शेडिंग के कारण अधिक बिजली कटती है. उस समय बिजली की कमी को पूरा करने के लिए टाटा स्टील की कंपनी टीएसयूआईएल से बिजली देने की व्यवस्था की (TSUIL Provide Electricity in Non Company Area) जाए.

टाटा स्टील का बिजली कनेक्शन देने की भी मांगः विधायक (MLA Jamshedpur East Saryu Rai) ने केबुल कंपनी इलाके में सभी घरों में टाटा स्टील का सीधा बिजली कनेक्शन देने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कंपनी ने सभी इलाकों में बिजली देने के लिए अधोसंरचना का विस्तार और सुदृढ़ीकरण शुरू कर दिया है. बागुन नगर के घरों में बिजली आपूर्ति क्षमता के विस्तार का काम जारी है. इसके लिए वहां नया पावर सब-स्टेशन संरचना खड़ा करने पर काम चल रहा है. इसका विस्तार बागुनहातु, बारीडीह, मोहरदा-मुराकाटी इलाके तक होगा. मोहरदा में नया पावर स्टेशन लगाकर घरों में बिजली देने का सर्वे पूरा हो गया है, काम शुरू हो रहा है. बर्मामाइंस के विनोबा आश्रम क्षेत्र में बिजली-पानी की व्यवस्था पर काम चालू है.

नया सब-स्टेशन बनाने की बाधाएं हुई दूरः विधायक ने बताया कि छायानगर, निर्मल नगर इलाकों में भी नया सब-स्टेशन बनाने की बाधाएं दूर हो गई हैं. इसे लेकर बुधवार को उनकी बिजली विभाग के सचिव अविनाश कुमार से उनके कार्यालय में बात हुई है. उन्होंने जीएम विद्युत जमशेदपुर से भी दूरभाष पर बात की और निर्देश दिया कि कंपनी की बिजली इस्तेमाल करने के संबंध में तकनीकी अड़चनों का निष्पादन करें. कंपनी के साथ संयुक्त प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास विचार के लिए शीघ्र भेजें.

मोहरदा जलापूर्ति समेत कई योजनाओं पर चर्चाः इस दौरान विधायक सरयू राय ने कंपनी के अधिकारियों से मोहरदा जलापूर्ति समेत पेयजल, विभिन्न इलाकों की साफ-सफाई और सड़क की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई प्रस्ताव दिए, ताकि विकास योजनाओं में तेजी लाई जा सके.

जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएल) के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक ऋतुराज से मुलाकात की. इस मौके पर कंपनी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक ने लंबित जन-सुविधा परियोजनाओं पर शीघ्र कार्य आरंभ करने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने गैर कंपनी इलाकों में जुस्को से बिजली देने की भी मांग (TSUIL Provide Electricity in Non Company Area) की. साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों की जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने, सड़क, साफ-सफाई जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने पर भी जोर दिया.


ये भी पढे़ं-विधायक सरयू राय का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में हेमंत सोरेन सरकार रघुवर सरकार का एक्सटेंशन

टीएसयूआईएल से बिजली देने की व्यवस्था होः इस सबंध में विधायक सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर के गैर-कंपनी इलाकों में जिस समय झारखंड सरकार की कंपनी जेबीभीएनएल से कम बिजली मिलती है, लोड शेडिंग के कारण अधिक बिजली कटती है. उस समय बिजली की कमी को पूरा करने के लिए टाटा स्टील की कंपनी टीएसयूआईएल से बिजली देने की व्यवस्था की (TSUIL Provide Electricity in Non Company Area) जाए.

टाटा स्टील का बिजली कनेक्शन देने की भी मांगः विधायक (MLA Jamshedpur East Saryu Rai) ने केबुल कंपनी इलाके में सभी घरों में टाटा स्टील का सीधा बिजली कनेक्शन देने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कंपनी ने सभी इलाकों में बिजली देने के लिए अधोसंरचना का विस्तार और सुदृढ़ीकरण शुरू कर दिया है. बागुन नगर के घरों में बिजली आपूर्ति क्षमता के विस्तार का काम जारी है. इसके लिए वहां नया पावर सब-स्टेशन संरचना खड़ा करने पर काम चल रहा है. इसका विस्तार बागुनहातु, बारीडीह, मोहरदा-मुराकाटी इलाके तक होगा. मोहरदा में नया पावर स्टेशन लगाकर घरों में बिजली देने का सर्वे पूरा हो गया है, काम शुरू हो रहा है. बर्मामाइंस के विनोबा आश्रम क्षेत्र में बिजली-पानी की व्यवस्था पर काम चालू है.

नया सब-स्टेशन बनाने की बाधाएं हुई दूरः विधायक ने बताया कि छायानगर, निर्मल नगर इलाकों में भी नया सब-स्टेशन बनाने की बाधाएं दूर हो गई हैं. इसे लेकर बुधवार को उनकी बिजली विभाग के सचिव अविनाश कुमार से उनके कार्यालय में बात हुई है. उन्होंने जीएम विद्युत जमशेदपुर से भी दूरभाष पर बात की और निर्देश दिया कि कंपनी की बिजली इस्तेमाल करने के संबंध में तकनीकी अड़चनों का निष्पादन करें. कंपनी के साथ संयुक्त प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास विचार के लिए शीघ्र भेजें.

मोहरदा जलापूर्ति समेत कई योजनाओं पर चर्चाः इस दौरान विधायक सरयू राय ने कंपनी के अधिकारियों से मोहरदा जलापूर्ति समेत पेयजल, विभिन्न इलाकों की साफ-सफाई और सड़क की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई प्रस्ताव दिए, ताकि विकास योजनाओं में तेजी लाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.