ETV Bharat / state

विधायक सरयू राय का जल सत्याग्रह, 16 जनवरी को जुस्को के खिलाफ देंगे धरना - जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति

जमशेदपुर में पेयजल का कनेक्शन को लेकर विधायक सरयू राय जल सत्याग्रह करेंगे. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को लेकर 16 जनवरी को जुस्को के विधायक धरने पर बैठेंगे.

mla-saryu-rai-jal-satyagraha-against-jusco-in-jamshedpur
विधायक सरयू राय
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 3:39 PM IST

जमशेदपुरः विधायक सरयू राय जल सत्याग्रह करेंगे. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के मामले में जुस्को के वादाखिलाफी के विरूद्ध जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय 16 जनवरी से जल सत्याग्रह की शुरूआत करेंगे. जल सत्याग्रह गोलमुरी केबुल टाऊन के न्यू डीएस फ्लैट मैदान में होगा. रविवार को सरयू राय वहां एक दिवसीय धरने पर बैठेंगे.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः मोहरदा जलापूर्ति योजना को जुस्को से जोड़ने की मांग, सरयू राय ने नगर विकास सचिव को लिखा पत्र


केबुल बस्ती में न्यू डीएस फ्लैट के घर-घर में पेयजल का कनेक्शन और जमशेदुपर विधानसभा क्षेत्र के बाबुडीह, लालभट्टा, कल्याणनगर सहित बर्मामाइंस, टीनप्लेट, नामदा बस्ती, जेम्को, इंद्रानगर जैसे इलाकों में वादा करने के बावजूद जुस्को पेयजल का कनेक्शन नहीं दे रहा है. भुइयांडीह के ब्रह्माण टोला से जल निकासी की समस्या का समाधान भी जुस्को द्वारा नहीं की जा रही है. विडंबना है कि टाटा लीज क्षेत्र की विभिन्न बस्ती में जुस्को किसी ना किसी बहाने पेयजल का कनेक्शन देने के वादा से मुकर रहा है. मकर संक्रांति के बाद से जल सत्याग्रह का अभियान आरंभ होगा और आने वाले दिनों में इसपर विस्तार दिया जाएगा.

जिन इलाकों में दिसंबर 2021 के पहले पेयजल कनेक्शन देने का वादा लिखित रूप में जुस्को ने दिया है. उपायुक्त सहित जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों के साथ कई बैठकों में इसकी रूपरेखा प्रस्तुत किया है. लेकिन जुस्को का यह वादा केवल कागजी दावा बनकर रह गया है. पेयजल के मौलिक अधिकार को जनता को दिलाने के लिए हरसंभव कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जल सत्याग्रह में कोविड के सभी नियमों का पालन किया जाएगा. यह जानकारी विधायक सरयू राय ने विभिन्न मंडल के कार्यकर्ताओं को उनसे उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर मिलने आने के दौरान दी है. विधायक से मिलने आने वाले कार्यकार्तओं में कुलविंदर सिंह पन्नु, राजेश झा, आकाश साह, धमेन्द्र प्रसाद, विकास गुप्ता, विनोद यादव मौजूद रहे.

जमशेदपुरः विधायक सरयू राय जल सत्याग्रह करेंगे. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के मामले में जुस्को के वादाखिलाफी के विरूद्ध जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय 16 जनवरी से जल सत्याग्रह की शुरूआत करेंगे. जल सत्याग्रह गोलमुरी केबुल टाऊन के न्यू डीएस फ्लैट मैदान में होगा. रविवार को सरयू राय वहां एक दिवसीय धरने पर बैठेंगे.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः मोहरदा जलापूर्ति योजना को जुस्को से जोड़ने की मांग, सरयू राय ने नगर विकास सचिव को लिखा पत्र


केबुल बस्ती में न्यू डीएस फ्लैट के घर-घर में पेयजल का कनेक्शन और जमशेदुपर विधानसभा क्षेत्र के बाबुडीह, लालभट्टा, कल्याणनगर सहित बर्मामाइंस, टीनप्लेट, नामदा बस्ती, जेम्को, इंद्रानगर जैसे इलाकों में वादा करने के बावजूद जुस्को पेयजल का कनेक्शन नहीं दे रहा है. भुइयांडीह के ब्रह्माण टोला से जल निकासी की समस्या का समाधान भी जुस्को द्वारा नहीं की जा रही है. विडंबना है कि टाटा लीज क्षेत्र की विभिन्न बस्ती में जुस्को किसी ना किसी बहाने पेयजल का कनेक्शन देने के वादा से मुकर रहा है. मकर संक्रांति के बाद से जल सत्याग्रह का अभियान आरंभ होगा और आने वाले दिनों में इसपर विस्तार दिया जाएगा.

जिन इलाकों में दिसंबर 2021 के पहले पेयजल कनेक्शन देने का वादा लिखित रूप में जुस्को ने दिया है. उपायुक्त सहित जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों के साथ कई बैठकों में इसकी रूपरेखा प्रस्तुत किया है. लेकिन जुस्को का यह वादा केवल कागजी दावा बनकर रह गया है. पेयजल के मौलिक अधिकार को जनता को दिलाने के लिए हरसंभव कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जल सत्याग्रह में कोविड के सभी नियमों का पालन किया जाएगा. यह जानकारी विधायक सरयू राय ने विभिन्न मंडल के कार्यकर्ताओं को उनसे उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर मिलने आने के दौरान दी है. विधायक से मिलने आने वाले कार्यकार्तओं में कुलविंदर सिंह पन्नु, राजेश झा, आकाश साह, धमेन्द्र प्रसाद, विकास गुप्ता, विनोद यादव मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.