जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने लोगों के साथ अपने आवास में होली मनाई. लोग रंग गुलाल लेकर नगर थाना क्षेत्र स्थित तुरामडीह कॉलोनी पहुंचे और विधायक के साथ होली खेली. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए विधायक ने समर्थकों को रंग लगाया.
यह भी पढ़ें: गर्मी के दस्तक देते ही लोहरदगा में गहराया जलसंकट, मार्च में ही सूख गई कोयल और शंख नदी
विधायक ने कहा कि रंगों का यह त्योहार आपसी भेदभाव मिटाकर प्रेम का संदेश देता है. होली आपसी प्रेम और भाईचारा का संदेश देता है. त्योहार हमारी संस्कृति को दर्शाती है. उन्होंने लोगों को रंग और गुलाल लगाया और होली की बधाई दी. होली के मौके पर विधायक अनोखी वेशभूषा में नजर आए.