ETV Bharat / state

पूर्वी सिंहभूम में जेएमएम विधायक ज्यादा, जमशेदपुर लोकसभा सीट पर हमारी दावेदारी होगीः विधायक रामदास सोरेन - लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. नेताओं के बयान भी आने लगे हैं. जेएमएम विधायक अभी से जमशेदपुर सीट पर दावेदारी करने लगे हैं.

MLA Ramdas Soren statement
MLA Ramdas Soren statement
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 1:04 PM IST

रामदास सोरेन, विधायक, घाटशिला

जमशेदपुरः झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कार्य समिति की बैठक हुई. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा की गई. जेएमएम विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला में सबसे ज्यादा विधायक जेएमएम के हैं, इसे देखते हुए पार्टी लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी करेगी.

ये भी पढ़ेंः 4 जुलाई को जेएमएम की बड़ी बैठक, 9-4-1 के फॉर्मूले से लेकर पटना की महाबैठक के फैसलों पर होगा मंथन

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. यह बैठक घाटशिला विधायक और पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में हुई. इस बैठक में सरकार की योजनाओं का धरातल पर कितना असर पड़ा है और कितना काम हुआ है, इसके साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई.

आपको बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसमें राष्ट्रीय पार्टी के अलावा क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. झारखंड मे सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने दमखम पर पूरे जोर-शोर के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने बताया कि बूथ और प्रखंड स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गई है. आगामी दिनों में कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जुलाई माह में रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक अहम बैठक होगी, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विशेष रूप से चर्चा की जाएगी. वहीं रामदास सोरेन ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सबसे ज्यादा विधायक है, जिसे देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर सीट पर अपनी दावेदारी करेगा.

रामदास सोरेन, विधायक, घाटशिला

जमशेदपुरः झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कार्य समिति की बैठक हुई. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा की गई. जेएमएम विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला में सबसे ज्यादा विधायक जेएमएम के हैं, इसे देखते हुए पार्टी लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी करेगी.

ये भी पढ़ेंः 4 जुलाई को जेएमएम की बड़ी बैठक, 9-4-1 के फॉर्मूले से लेकर पटना की महाबैठक के फैसलों पर होगा मंथन

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. यह बैठक घाटशिला विधायक और पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में हुई. इस बैठक में सरकार की योजनाओं का धरातल पर कितना असर पड़ा है और कितना काम हुआ है, इसके साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई.

आपको बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसमें राष्ट्रीय पार्टी के अलावा क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. झारखंड मे सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने दमखम पर पूरे जोर-शोर के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने बताया कि बूथ और प्रखंड स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गई है. आगामी दिनों में कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जुलाई माह में रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक अहम बैठक होगी, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विशेष रूप से चर्चा की जाएगी. वहीं रामदास सोरेन ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सबसे ज्यादा विधायक है, जिसे देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर सीट पर अपनी दावेदारी करेगा.

Last Updated : Jun 29, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.