जमशेदपुर: जिले के पोटका विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड के प्रसिद्ध मां रंकिनी मंदिर के प्रांगण में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन होने से पूजा-अर्चना पूरी तरह से बंद है. इसका असर मंदिर के पुजारी पर पड़ा है. पुजारी और उसके सेवक के हालात को देखते हुए क्षेत्र के विधायक ने उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराई है. जमशेदपुर से पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जादूगोड़ा स्थित मां रंकिनी मंदिर में लॉकडाउन के कारण मंदिर का पट बंद है.
ये भी पढ़े: कारगिल विजय दिवस विशेष: गुमला के शहीद जॉन अगस्तुस गुमनामी के अंधेरे में गुम
श्रद्धालुओं का आना जाना नहीं हो रहा है, जिसका असर मंदिर के पुजारी पर पड़ा है. मंदिर में फिलहाल सन्नाटा पसरा हुआ है, ऐसी परिस्थिति में मंदिर के पुजारी और सेवक के सामने भूखमरी के हालात उत्पन्न हो गए हैं. पोटका विधायक संजीव सरदार को खबर मिलते ही उनके निर्देश पर प्रतिनिधि के रूप में तरुण सरदार, मुकुल महतो और चट्टान जी के द्वारा सूखा राशन मंदिर के पुजारी और उसके सेवक को दिया गया. विधायक संजीव सरदार ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी मदद की जाएगी.