घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल स्थित मुसाबनी प्रखंड में लापता युवती और मंगेतर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. एक हफ्ते से गायब प्रेमिका का शव मुसाबनी के सुरदा जंगल से कंकाल के रूप में बरामद किया गया. जबकि इससे पहले घाटशिला के मंगेतर(प्रेमी) का गायब होने के दूसरे दिन रेलवे ट्रैक पर शव मिला था. साथ ही लापता हुए युगल का अलग-अलग जगह से शव मिलना कई सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें-रांची के निजी अस्पताल ने मरीज के शव की कीमत लगाई 87 हजार, जानें पूरी बात
परिजनों के अनुसार, मृतका का मंगेतर विक्की तीन अप्रैल को बिना कुछ बताए बाइक से उसे लेकर चला गया था. बाद में चार अप्रैल को उसकी लाश गालूडी के जगतपुर के निकट रेलवे ट्रैक पर मिली थी. इसका खुलासा तब हुआ जब लड़की के परिजन उसे खोजने मंगेतर के घर गए. अब युवती प्रीति पातर का शव कंकाल के रूप में जंगल से मिला. प्रीति के परिजनों ने बताया कि प्रीति पातर 3 अप्रैल से ही घर से गायब थी. प्रीति की मां ने बताया कि वह बिना किसी को बताए मेरे होने वाले दामाद विक्की पातर के साथ पैदल निकली थी. विक्की, जालोरी थाना क्षेत्र का रहने वाला था, उसके साथ बेटी की शादी भी तय थी, उनका परिवार भी राजी था.
मृतका की मां तारा पातर पर दुखों का पहाड़ टूटा
मृतका की मां तारा मुसाबनी के बाजार में मूली और पकौड़े बेचकर परिवार चलाती थी. प्रीति उनकी एकमात्र संतान थीं. जब उनकी बेटी छोटी थी उसी वक्त उनके पति की मौत हो गई थी. उसने बहुत कष्ट से अपनी बेटी का लालन-पालन किया था और बेटी की शादी करने की तमन्ना पाल रखी थीं. उसने आरोप लगाया कि मृतक दमाद ही बेटी की मौत का जिम्मेदार है.
युगल की मौत की गुत्थी उलझी
युवक-युवती की हत्या या आत्महत्या हुई इसकी गुत्थी उलझ गई है. प्रेमिका ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली गई है. लेकिन सुरदा जंगल में कैसे पहुंची. इसका तार नही जुड़ पा रहा है. मंगेतर आखिर उसे क्यों ले गया और दोनों की लाश अलग-अलग जगह से क्यों मिला. पुलिस इसका जवाब तलाश रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय होगी.