जमशेदपुरः शहर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 स्थित खरकई नदी में संदेहास्पद परिस्थितियों में नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ (minor girl dead body found at kharkai river) है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-अवैध संबंध में हत्याः प्रेमिका ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर प्रेमी की जान
हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को नदी में फेंकाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव एक से दो दिन पुराना है. लड़की ने टी शर्ट और जींस पहनी हुई है. पुलिस आशंका जता रही है कि नाबालिग लड़की की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को नदी में फेंक दिया गया (dead body found at kharkai river in jamshedpur) है. बहरहाल पुलिस मामले में हर एक बिंदु पर गहनता से छानबीन कर रही है.
रस्सी के सहारे लड़की का बंधा था हाथः इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि नदी में लड़की का शव (minor girl body found in jamshedpur) है. वहां पहुंचे तो देखा कि रस्सी के सहारे मृत लड़की का हाथ बंधा है. वहीं स्थानीय गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस पहचान कराने में जुटी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजारः मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि संभवतः लड़की की उम्र 14-15 साल के करीब है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन कर लेगी.