जमशेदपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और जल्द ही इसका कोई रास्ता निकाला जाएगा. सरयू राय ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार खुद प्याज खरीदेगी और जनता के बीच बेचेगी.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि पिछले एक महीने के अंदर प्याज की कीमतों में बहुत बढ़ोतरी हुई है. इसकी शिकायत कई दिनों से आ रही है. उन्होंने कहा कि यह उनके विभाग से संबंधित मामला है, इसलिए इस मामले को गंभीरता पूर्वक लिया गया है. सरयू राय ने जमशेदपुर के थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेता के साथ-साथ नासिक से भी ब्याज की दरों की जानकारी ली है.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: आमरण अनशन पर बैठे छात्र, JMM ने दिया समर्थन
जरूरत पड़ने पर सरकार खुद बेचेगी प्याज
सरयू राय ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर अपने विभाग के सचिव को राज्यभर के डीसी और प्याज के थोक विक्रेताओं के साथ बैठक कर रास्ता निकालने को कहा है. उन्होंने कहा कि विभागीय सचिव को उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो सरकार खुद प्याज का दर निर्धारण करके बेचेगी. इसके लिए राज्य सरकार के वित्त विभाग से पैसा मांगा जाएगा.
पेट्रोल पंप पर बेचा जाएगा प्याज
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि पिछली बार पेट्रोल पंप के मालिक के सहयोग से सरकार प्याज को पेट्रोल पंप में बेचा था, अगर जरूरत पड़ी तो इस बार भी उसी तरह पेट्रोल पंपों पर सरकार प्याज बेचेगी. उन्होंने राज्य भर के उपायुक्त से प्याज की जमाखोरी करने वालों पर नजर रखने को कहा है. सरयू राय ने प्याज के थोक विक्रेताओं से भी अपील की है कि वे प्याज का भंडारण ज्यादा न करें.