जमशेदपुर: स्वास्थ्य और आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के सारे डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को निडर होकर काम करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि सरकार राज्य के सभी डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मचारियों को सुरक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.
किसी से डरने की जरूरत नहीं
जमशेदपुर के एक होटल में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ की तरफ से आयोजित स्वास्थ्य परिचर्चा के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपना काम निडर होकर सेवाभाव से करें और उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है. न्हें अगर कोई इलाज के नाम पर धमकी मिलती है कोई मापपीट करता है तो उसकी शिकायत अपने वरीय पदाधिकारी या सरकार तक पहुंचाएं, सरकार ऐसे लोगों पर कानून संगत कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- सरायकेला के इन लड्डूओं के लाखों हैं मुरीद, जिसने चखा एक बार, वह कभी नहीं भूलता इसका स्वाद
संघ के कार्यों की सराहना
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा कोई सेवा नहीं है, मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. वहीं उन्होंने संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के पदाधिकारियों को समाज के लिए काम करने के लिए भी बधाई दी और इस संस्था को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर जुगसलाई विधायक मंगल कांलिदी, पोटका विधायक संजीव सरदार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.