जमशेदपुर: कुछ दिन पहले बीजेपी के सासंद निशिकांत दुबे की तरफ से दिए गए बयान पर राजनीति का दौर अभी भी जारी है. इस बार सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे दस विधायक तो दूर कांग्रेस के एक कार्यकर्त्ता को भी अपने साथ ले जाकर दिखाएं तब जाने. दरअसल, वे महागठबंधन के जनाधार से घबरा गए हैं, इस कारण अनर्गल बयान दे रहे हैं.
अनर्गल बयान दे रहे सांसद
बता दें कि कुछ दिन पहले ही गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि अगर प्रदीप यादव कांग्रेस में आते हैं तो उनके संपर्क में कांग्रेस के दस विधायक हैं. जिससे वे राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार को गिरा देंगे. इसके बाद से लगातार कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आपत्ति जताते हुए कहा कि निशिकांत दुबे महागठबंधन के जनाधार से घबरा गए हैं. इस कारण वे अनर्गल बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा
बेतुका बयान दे रहे हैं निशिकांत दुबे
मंत्री बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि महागठबंधन के जनादेश से भाजपा के लोग घबरा गए हैं. इस कारण भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे बेतुका बयान दे रहे हैं. उसीका नतीजा है कि कभी भाजपा को अपशब्द कहने वाले बाबूलाल मरांडी भी भाजपा का दामन थाम रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि सांसद निशिकांत दुबे सिर्फ राजनीति में बने रहने के लिए इस प्रकार सिगुफा छोड़ रहे हैं.