जमशेदपुर: झारखंड में राजनीतिक उथल पुथल जारी है. प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा मामले पर राजभवन को भेजी गई चुनाव आयोग की चिट्ठी में क्या है, यह जानने के लिए सभी उत्सुक हैं. इधर विधायक बसंत सोरेन के मामले में भी चुनाव आयोग की रिपोर्ट राजभवन को भेजे जाने की सूचना है. इन सबसे झारखंड की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे और अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास (Foundation stone of various schemes in Jamshedpur) किया, जिनकी लागत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: विधायक बसंत सोरेन की सदस्यता पर संकट! चुनाव आयोग ने राजभवन को भेजा मंतव्य
मंत्री ने कहा धरातल पर उतारी जाएंगी और भी योजनाएं: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. आने वाले दिनों में और भी कई योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी. करीब 6 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं से मानगो सोनारी कदमा क्षेत्र में विकास कार्य किया जाएगा, जिसके तहत सड़क, नाली, हाई मास्ट लाइट, डीप बोरिंग सहित अन्य विकास की योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी.
सियासी गर्माहट के बीच अपने क्षेत्र के विकास में जुटे मंत्री बन्ना गुप्ता, किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास
झारखंड में राजनीतिक गर्माहट के बीच मंत्री बन्ना गुप्ता (Minister Banna Gupta) अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य में जुटे हुए हैं. जहां उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास (Foundation stone of various schemes in Jamshedpur) किया. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से जनता को काफी सहूलियत होगी.
जमशेदपुर: झारखंड में राजनीतिक उथल पुथल जारी है. प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा मामले पर राजभवन को भेजी गई चुनाव आयोग की चिट्ठी में क्या है, यह जानने के लिए सभी उत्सुक हैं. इधर विधायक बसंत सोरेन के मामले में भी चुनाव आयोग की रिपोर्ट राजभवन को भेजे जाने की सूचना है. इन सबसे झारखंड की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे और अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास (Foundation stone of various schemes in Jamshedpur) किया, जिनकी लागत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: विधायक बसंत सोरेन की सदस्यता पर संकट! चुनाव आयोग ने राजभवन को भेजा मंतव्य
मंत्री ने कहा धरातल पर उतारी जाएंगी और भी योजनाएं: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. आने वाले दिनों में और भी कई योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी. करीब 6 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं से मानगो सोनारी कदमा क्षेत्र में विकास कार्य किया जाएगा, जिसके तहत सड़क, नाली, हाई मास्ट लाइट, डीप बोरिंग सहित अन्य विकास की योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी.