ETV Bharat / state

जमशेदपुर में केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन समारोह में बोले मंत्री- कोई घूस मांगे तो मुझे करें फोन - निर्मल महतो स्टेडियम

जमशेदपुर में केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. इस समारोह में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि व्यापारियों को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी आपको तंग करता है, किसी काम में गलती निकालकर घूस की मांग करता है, तो आप उसका ऑडियो और वीडियो बनाकर उनके पास पहुंचा दें. बाकी वो देख लेंगे.

Minister Banna Gupta arrives at Jamshedpur chemist and druggist association event
केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन समारोह पहुंचे मंत्री
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 8:51 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को निर्मल भवन, उलियान कदमा (निर्मल महतो स्टेडियम के पास) में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मिलन समारोह में शरीक हुए. बतौर मुख्य अतिथि व्यापारियों को संबोधित किया.

देखें पूरी खबर

बन्ना गुप्ता ने इस दौरान कहा कि वे व्यापारी परिवार से हैं, इसलिए व्यापारियों का दर्द समझते हैं. अगर कोई अधिकारी आपको तंग करता है, किसी काम में गलती निकालकर घूस की मांग करता है, तो आप उसका ऑडियो और वीडियो बनाकर उनके पास पहुंचा दें, बाकी वो देख लेंगे. उन्होंने केमिस्ट से साफ कहा कि किसी को भी एक रुपया घूस देने की जरूरत नहीं है और अगर कोई इसके लिए तंग करता है, तो इसकी जानकारी सीधे उन्हें दें, वो आगे की कार्रवाई करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज कुछ दुकानदार भी युवाओं को बर्बाद करने वाली नशे की दवा तय मात्रा से ज्यादा रखते हैं. उन्हें भी समझना होगा और खुद में सुधार करना होगा. बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर आप ईमानदारी से काम करेंगे तो वे भी पूरा साथ देंगे.

ये भी देखें- सावधान! यहां आवारा कुत्तों का है आतंक, 3 दिन में 70 लोग शिकार

पहले अपने विभाग को सुधारें अधिकारी

बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक तरफ अधिकारी रुपए वसूलते हैं और कुछ थानेदार छोटी गलती को बड़ा बताकर दोहन करने का प्रयास करते हैं. स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने नर्सिंग होम के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े संस्थानों को चारागाह बना दिया है. गुप्ता ने कहा कि मैंने विभाग के अधिकारियों से साफ कह दिया है कि पहले वे अपने विभाग का सुधार करें.

बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने रांची में एक सम्मेलन किया था, जिसमें दुकानदार, डॉक्टर, नर्सिंग होम संचालक, फार्मासिस्ट आदि को बुलाकर एक पहल की थी. ऐसी आज तक किसी भी स्वास्थ्य मंत्री ने कोई पहल नहीं की है. विभाग से भी जानकारी मांगी है कि अब तक उन्होंने किस मामले में क्या कार्रवाई की है और मामला अभी किस स्टेज में है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे फार्मासिस्ट के नियोजन की भी पहल कर रहे हैं. इसके लिए वे मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे और इसके बाद यह तय होगा कि फार्मासिस्ट को कहां समायोजित किया जा सकता है और मामले में उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.


इस आयोजन में शहर के हर क्षेत्र से एसोसिएशन से जुड़े लगभग 500 से अधिक लोग शामिल हुए. इस दौरान कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. लगभग 110 विजेताओं को पुरस्कार मिला. सभी ने मौज-मस्ती करते हुए विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन का आनंद उठाया. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन रांची के अमर कुमार सिन्हा, धर्मेन्द्र उपाध्याय, कृष्ण कांत, सुरेश कुमार उपस्थित थे. सभी अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को निर्मल भवन, उलियान कदमा (निर्मल महतो स्टेडियम के पास) में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मिलन समारोह में शरीक हुए. बतौर मुख्य अतिथि व्यापारियों को संबोधित किया.

देखें पूरी खबर

बन्ना गुप्ता ने इस दौरान कहा कि वे व्यापारी परिवार से हैं, इसलिए व्यापारियों का दर्द समझते हैं. अगर कोई अधिकारी आपको तंग करता है, किसी काम में गलती निकालकर घूस की मांग करता है, तो आप उसका ऑडियो और वीडियो बनाकर उनके पास पहुंचा दें, बाकी वो देख लेंगे. उन्होंने केमिस्ट से साफ कहा कि किसी को भी एक रुपया घूस देने की जरूरत नहीं है और अगर कोई इसके लिए तंग करता है, तो इसकी जानकारी सीधे उन्हें दें, वो आगे की कार्रवाई करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज कुछ दुकानदार भी युवाओं को बर्बाद करने वाली नशे की दवा तय मात्रा से ज्यादा रखते हैं. उन्हें भी समझना होगा और खुद में सुधार करना होगा. बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर आप ईमानदारी से काम करेंगे तो वे भी पूरा साथ देंगे.

ये भी देखें- सावधान! यहां आवारा कुत्तों का है आतंक, 3 दिन में 70 लोग शिकार

पहले अपने विभाग को सुधारें अधिकारी

बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक तरफ अधिकारी रुपए वसूलते हैं और कुछ थानेदार छोटी गलती को बड़ा बताकर दोहन करने का प्रयास करते हैं. स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने नर्सिंग होम के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े संस्थानों को चारागाह बना दिया है. गुप्ता ने कहा कि मैंने विभाग के अधिकारियों से साफ कह दिया है कि पहले वे अपने विभाग का सुधार करें.

बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने रांची में एक सम्मेलन किया था, जिसमें दुकानदार, डॉक्टर, नर्सिंग होम संचालक, फार्मासिस्ट आदि को बुलाकर एक पहल की थी. ऐसी आज तक किसी भी स्वास्थ्य मंत्री ने कोई पहल नहीं की है. विभाग से भी जानकारी मांगी है कि अब तक उन्होंने किस मामले में क्या कार्रवाई की है और मामला अभी किस स्टेज में है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे फार्मासिस्ट के नियोजन की भी पहल कर रहे हैं. इसके लिए वे मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे और इसके बाद यह तय होगा कि फार्मासिस्ट को कहां समायोजित किया जा सकता है और मामले में उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.


इस आयोजन में शहर के हर क्षेत्र से एसोसिएशन से जुड़े लगभग 500 से अधिक लोग शामिल हुए. इस दौरान कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. लगभग 110 विजेताओं को पुरस्कार मिला. सभी ने मौज-मस्ती करते हुए विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन का आनंद उठाया. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन रांची के अमर कुमार सिन्हा, धर्मेन्द्र उपाध्याय, कृष्ण कांत, सुरेश कुमार उपस्थित थे. सभी अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.