जमशेदपुर: शहर के दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ और उनका उत्साह देखते ही बन रहा है. मंगलवार को महानवमी के पावन अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत बरण महतो, झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले व अन्य ने सिदगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी के आयोजन (event of Sidgora Durga and Kali Puja Committee) में मां के दर्शन कर माथा टेका. उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें: 'बुराई' जलाने के लिए दो धर्मों के लोग आए साथ, मुस्लिम कारीगर बना रहे, हिंदू जलाएंगे 'रावण'
मां के दर्शन और आशीर्वाद के लिए जुटे भक्त: पंडालों में श्रद्धालुओं का उत्साह व उमंग देखते ही बन रहा है. लोग मां के दर्शन और आशीर्वाद के लिए जुट रहे हैं. महिलाएं आंचल फैला कर माता से अपनी मुरादें मांग रही थी तो पुरुष हाथ फैला कर माता से आशीष मांग रहे थे. पूजा पंडाल के पास श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए और सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय कमेटी के सदस्य और जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी तैनात हैं.
मंत्री ने दी शुभकामनाएं: इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हर व्यक्ति और हर तबका इन त्योहारों का पूरा आनंद ले. शांति एवं सद्भाव का माहौल बना रहे और पर्व का समापन अच्छे से हो जाए. मां अपने सभी भक्तों के कष्टों को दूर करें, सबकी मनोकामनाएं पूरी करें, यही प्रार्थना है. हर घर में अपार सुख, शांति, समृद्धि और प्रेम का वास हो यही कामना है. मौके पर सांसद विद्युत महतो सपरिवार उपस्थित थे. उन्होंने राज्य और देश के भक्तों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जमशेदपुर शहर पर मां की कृपा सदैव बनी रहे. इसके लिए वे प्राथना करते हैं.